गोलाबाज़ार में नाली जाम, दुकानों में घुसा गंदा पानी

गोलाबाज़ार में नाली जाम, दुकानों में घुसा गंदा पानी

गोरखपुर- गोला उपनगर के चंद चौराहा के पास गोला-उरूवा राम जानकी मार्ग पर स्थित दुकानों में नाली जाम होने के कारण गंदा पानी घुस रहा है। नाली जाम होने से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी दुकानों में घुस रहा है, जिससे दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि नाली की सफाई न होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि नाली में गंदगी जमा होने के कारण पानी का बहाव रुक गया है और गंदा पानी दुकानों में घुस रहा है। इस गंदे पानी से दुर्गंध आ रही है, जिससे दुकानदारों का जीना मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने बताया कि गंदे पानी के कारण मक्खियां और मच्छर भी बढ़ गए हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
 
इस समस्या के बारे में दुकानदारों ने अपने सभासद से भी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दुकानदारों का कहना है कि अगर जल्द ही नाली की सफाई नहीं कराई गई तो उन्हें और भी अधिक नुकसान होगा। इस मामले में सभासद श्रवण वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि आसपास के होटल व्यवसायियों द्वारा होटल और दुकान से निकलने वाला कूड़ा नाली में डाल दिया जाता है, जिससे नाली जाम हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान निकालने के लिए नगर पंचायत प्रयासरत है। यह समस्या गोलाबाज़ार के दुकानदारों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो दुकानदारों को भारी नुकसान हो सकता है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel