सोनभद्र में वन अधिकार मान्यता के तहत खतौनी का वितरण।
सरकार का महत्वपूर्ण कदम।
अजीत सिंह ( ब्यूरो)
सांसद छोटेलाल खरवार, विधायक सदर भूपेश चौबे और जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने शुक्रवार को मड़पा के राजस्व ग्राम चौरा में जन चौपाल लगाकर अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता के अंतर्गत पात्र 127 लाभार्थियों को खतौनी का वितरण किया।खतौनी वितरण से अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता (अधिनियम 2006 नियम 2008) एवं संशोधन नियम-2012) के अंतर्गत उनकी जीविका के साधन एवं खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए उनके कब्जे की वन भूमि पर उन्हें खतौनी द्वारा मालिकाना हक प्रदान किया गया है।
इन ग्रामीणों द्वारा जिस भूमि की कई वर्षों से जोताई-बुवाई का कार्य किया जाता रहा है, लेकिन अभी तक इनको मालिकाना हक का कोई प्रमाण नहीं था। जिससे उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था और सरकार की योजनाओं से संबंधित लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसी के मद्देनजर ग्रामीण जनों को इन समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसलिए काबिज भूमि की खतौनी का वितरण किया गया है।
आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक सदर भूपेश चौबे ने कहा कि प्रदेश के मा.मुख्यमंत्री जी ने कई वर्षों से जंगल में रह रहे वनवासियों के जन कल्याण के लिए उनकी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए कई योजनाएं संचालित हैं। इसी तरह से वनवासी समाज के लोगों द्वारा जिस जमीन पर कई वर्षों से जोत-कोड़ करते चले आ रहे हैं, उनके पास जमीन का कोई रिकॉर्ड नहीं था, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए इनके वनवासी समाज के भूमि पर उन्हीं का अधिकार हमेशा बना रहे, इसलिए खतौनी का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री जी का सपना है कि सभी का छत पक्का हो, सभी के घर शौचालय हो और अब पिछड़े लोगों का भी उत्थान हो, इसी के मद्देनजर मा.राज्यपाल महोदया जी का 2 बार और मा. मुख्यमंत्री जी जनपद में 7 बार आगमन भी हुआ, जो जनपद के लिए सौभाग्य की बात है। वन निवासियों को उनका अधिकार मिले इस मकसद से माननीय राज्यपाल महोदया जी द्वारा राजभवन में 10 से 12 बार मीटिंग भी कराई गई। उन्होंने जन चौपाल में उपस्थित जनों से अपील किया कि अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजने का काम करें, जिससे आगे चलकर आपके बच्चों शिक्षा प्राप्त कर जागरूक होते अच्छे सोच के साथ समाज को आगे बढ़ाने का काम कर सकें। अपने बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी करना होगा ।जिससे स्वस्थ शरीर का विकास भी होता रहे।
इसी प्रकार से माननीय सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि जोत-कोड़ के आधार पर काबिज हमारे वनवासियों को खतौनी के माध्यम से जो मालिकाना हक प्राप्त हो रहा है, इसके लिए हम सभी लोग सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और यह कार्य सराहनीय है। सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में वनाधिकार के तहत जो भी पट्टा व खतौनी का वितरण किया जाए उसे पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ किया जाए, जिससे भविष्य में वनवासियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।
इसी प्रकार से जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जो पात्र व्यक्ति हैं, उसमें ज्यादा अनुसूचित जनजाति के लोग हैं, को अभी तक 16 हजार पट्टे का वितरण किया जा चुका है। पट्टा वितरण के पश्चात उनका नाम खतौनी में अंकित कर उनको मालिकाना हक के रूप में खतौनी का वितरण भी शुरू करा दिया गया है। अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता मिले मा. राज्यपाल महोदया जी द्वारा जनपद में कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में हम लोग आज यहां आए हुए हैं और 127 पात्र लाभार्थियों को खतौनी का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित हैं, सुदूर क्षेत्र के गांवों में भी जो प्राकृतिक दृश्य हैं, चौरा गांव के आस-पास प्राकृतिक सौंदर्य बेहतर है, यहां पर इको टूरिज्म, विलेज टूरिज्म को विकसित करने के दृष्टिकोण से काफी अच्छा है, इसे भी आगे बढ़ाने हेतु कार्यवाही की जाएगी, जिससे कि इस क्षेत्र का और बेहतर ढंग से विकास हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीण जनों के हित के लिए चलाई जा रही है, उससे सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही संबंधित अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने कहा कि चौरा गांव जनपद मुख्यालय से काफी दूर पर स्थित है, इन ग्राम के निवासियों की समस्याओं का निस्तारण ग्राम स्तर पर ही किए जाने संबंधी कार्यवाही की जाए, जिससे कि इन्हें अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए परेशानी न उठाना पड़े।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चौरा गांव में पुल, नेटवर्क से संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उनके निराकरण हेतु भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी और समस्याओं को दूर करने हेतु कार्य योजना बनाई जाएगी, शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज अमित कुमार, ब्लॉक प्रमुख नगवां, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामाशंकर यादव, खंड विकास अधिकारी नगवां व अन्य अधिकारी गण, ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Comment List