पंडित राममिलन शुक्ला इंटर कॉलेज सेवरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह 

पूर्व प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र विक्रम सिंह सोनू,आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक जयसिंह चंदेल सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में हुए शामिल

 पंडित राममिलन शुक्ला इंटर कॉलेज सेवरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह 

शुकुल बाजार अमेठी।
 
विकासखंड शुकुल बाजार के अंतर्गत सेवरा में स्थापित पंडित राम मिलन शुक्ला इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जहां छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, प्रस्तुति इतनी मनमोहक थी की उपस्थिति आगंतुकों ने प्रस्तुति देने वाले छात्र एवं छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित किया।
 
विद्यालय के प्रबंधक सूर्यकुमार शुक्ला ने बताया कि विद्यालय द्वारा आसपास के छात्र-छात्राओं को उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है, कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय परिवार द्वारा विशेष सहूलियत दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और एकांत वातावरण में विद्यालय होने के चलते छात्र-छात्राओं को पठन, पाठन में विशेष सहूलियत मिलती है, योग्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुए उनके भविष्य को संवारने का कार्य किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा वार्षिकोत्सव समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्र और छात्राओं की प्रतिभा को निखारने तथा उनकी प्रतिभा को दिखाने के लिए अवसर प्रदान करना है। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र विक्रम सिंह (सोनू) आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक जयसिंग चंदेल, माता फेर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनुपम शुक्ला, पेट्रोल पंप मालिक विनय मिश्रा सहित क्षेत्र के सैकड़ो प्रबुद्धजन एवं छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावक मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel