पांच महीने से  दिवस में नहीं आ रहा कोई अधिकारी फरियादी परेशान 

पांच महीने से  दिवस में नहीं आ रहा कोई अधिकारी फरियादी परेशान 

बरेली/क्यों लड़िया थाना दिवस में किसी भी अधिकारी के ना आने से यहां पर आए फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है जनपद बरेली की पूर्वी सीमा पर स्थित क्यों लड़िया थाना परिसर में आयोजित होने वाले थाना दिवसों में पहले तहसील स्तर का एक अधिकारी जाकर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया करते थे परंतु इस थाने पर 11 नवंबर 2024 को आयोजित हुए थाना दिवस में नायब तहसीलदार अरविंद शर्मा आए थे।
 
 उसके बाद से अब तक किसी भी अधिकारी ने क्यों लड़िया थाना दिवस में आना किसी ने भी उचित नहीं समझा अधिकारियों की इस उदासीनता के चलते लेखपालों ने भी आना बंद कर दिया जिसके तहत आज यहां पर आयोजित हुए थाना दिवस में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने ही आए फरियादियों को सुना यहां पर केवल चार लेखपाल उपस्थित हुए बाकी सभी नदारत रहे ।
 
इस मामले में एसडीम नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय से फोन पर बताया इस लापरवाही के लिए शीघ्र निस्तारण किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की पुनः  वृत्ति न हो सके   तहसील स्तर पर मात्र तीन थाना पढ़ते हैं जिम तहसीलदार दुष्यंत कुमार सिंह का रोस्टर के अनुसार हाफिजगंज पहुंचना सुनिश्चित है वह वहां पर गए भी थे परंतु नवाबगंज और क्यों लड़िया में नायब तहसीलदार या एसडीएम में से किसी एक को आना था परंतु कोई नहीं आ रहा है जिसके कारण थाना दिवस का महत्व समाप्त होता जा रहा है यह अधिकारी सरकार की इस योजना को अनदेखा कर रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel