भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का नाश: आचार्य पं विपिन पाण्डेय 

भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का नाश: आचार्य पं विपिन पाण्डेय 

गोंडा। धानेपुर गोण्डा में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन मुजेहना  ब्लाक धानेपुर बाजार निकट सुकरौलिया गांव में पवन तिवारी जी द्वारा आयोजित किया गया है। यह कथा 20 फरवरी से 27 फरवरी, तक प्रतिदिन सायं 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगी, जिसमें 24 फरवरी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 25 को पूतना-कंस वध, 26 को सुदामा चरित्र एवं 27 को समापन महात्म्य होगा। तत्पश्चात दिनांक 28 फरवरी को यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा के वक्ता सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पं बिपिन‌ पाण्डेय जी महराज आपने मधुर वाणी और सरल भाषा में श्रीमद् भागवत के गूढ़ रहस्यों को श्रोताओं तक पहुंचा रहे हैं।
 
इस कथा में भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों और उनकी लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। इसके साथ ही भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का महत्व भी बताया जाएगा। श्री महराज ने कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के वाचक व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है संसार दुखों का सागर है प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह दुखी व परेशान है कोई स्वास्थ्य से दुखी है कोई परिवार कोई धन तो कोई संतान को लेकर परेशान है सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel