अनपरा में धूमधाम से संपन्न हुआ डॉ. अम्बेडकर सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक उत्सव
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित डॉ. अम्बेडकर सरस्वती शिशु मंदिर अनपरा में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन, गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजय कुमार सिंह प्राचार्य अवधूत भगवान राम पी.जी. कॉलेज अनपरा सोनभद्र ने की। मुख्य अतिथि निखिल चतुर्वेदी प्रशासन महाप्रबंधक अनपरा तापीय परियोजना अनपरा सोनभद्र थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित कुमार क्षेत्राधिकारी पिपरी सोनभद्र, पुनीत लाल विभाग संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र एवं शिव प्रसाद जिला प्रचारक रेणुकूट सोनभद्र उपस्थित रहे।
विद्यालय के व्यवस्थापक ई. उमेश कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष डॉ. आर.एन. सिंह, सुभाष त्रिपाठी प्रधानाचार्य स. वि. मंदिर ककरी, सुरेन्द्र द्विवेदी प्रधानाचार्य स. शि. मंदिर ककरी, नरेन्द्र भूषण शुक्ल प्रधानाचार्य विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर, वंशधारी यादव प्रधानाचार्य स. वि. मंदिर ओबरा, अखिलेश त्रिपाठी प्रधानाचार्य स.शि.मंदिर ओबरा एवं अश्विनी ठाकुर पत्रकार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
आए हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य वेद प्रकाश शुक्ल ने किया। विद्यालय के व्यवस्थापक ई. उमेश कुमार पाण्डेय ने अतिथि महानुभावों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भैया/बहिनों द्वारा अनेक रंगमंचीय सांस्कृतिक एवं शारीरिक प्रदर्शन की प्रस्तुति दी गई। क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हर बच्चे के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा जरूर छिपी हुई है, आवश्यकता है उन्हें समझने और उसे निखारने की। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़े तो आपको स्वयं उसके सामने किताब लेकर के पढ़ना पड़ेगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर से आ रहे गलत फ्रॉड कॉल एवं 1930, 112 एवं 1076 सीएम हेल्पलाइन नंबर के उपयोग के बारे में भी बताया। उन्होंने सड़क सुरक्षा पर बोलते हुए गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने की बात कही।
डॉ. अजय कुमार सिंह ने सभी नन्हे मुन्ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उन्होंने परियोजना के महाप्रबंधक से छोटे बच्चों पर एवं इस विद्यालय के ऊपर ध्यान देने एवं जो संभव मदद हो सके इस विद्यालय के लिए करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह बच्चे देश के भविष्य हैं।
हजारों की संख्या में अभिभावक एवं माताएं/बहिनें उपस्थित रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का संचालन अनिकेत श्रीवास्तव एवं कमलेश त्रिपाठी ने किया। छायांकन कु. आराधना दुबे, म्यूजिक आकाश, कार्यक्रमों की तैयारी श्रीमती चंदू सोनी, पूनम सिंह, निधि ठाकुर, ज्योति सिंह, माला गुप्ता, रेनू श्रीवास्तव, मोनिका यादव, निधि पाण्डेय एवं आराधना दुबे ने की।
आए हुए अतिथियों के प्रति आभार विद्यालय के व्यवस्थापक ई. उमेश कुमार पाण्डेय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सुदामा प्रसाद, बब्बन यादव, विनोद उपाध्याय, अनिल सिंह, लालबहादुर प्रसाद एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

Comment List