महिला से छेड़खानी कर रहे शोहदे को सिखाया सबक 

महिला से छेड़खानी कर रहे शोहदे को सिखाया सबक 

कानपुर। बेकनगंज में एक शोहदे को महिला के साथ छेड़खानी करना भारी पड़ गया। पहले तो उस महिला ने शोहदे की ढंग से पिटाई की फिर राहगीरों ने भी अपने हाथ साफ किए और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो दिनभर वायरल होता रहा।
 
 बताया जा रहा है कि यह अक्सर ऐसे करता देखा जाता है और कभी महिलाओं के पर्स खोलकर पैसे भी निकाल लेता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महिला इस शोहदे को एक हाथ से पकड़ कर दूसरे हाथ से पीटती नजर आ रही है।
 
 इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज ने बताया  जिसमें एक महिला के द्वारा छेड़खानी की बात कहते हुए एक व्यक्ति को पीटा जाने का प्रकरण दिनांक 25 फरवरी का है, स्थानीय पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अदनान पुत्र  स्वर्गीय अब्दुल माबूद निवासी थाना बजरिया ज्ञात हुआ है, आरोपी के परिजनों से बात की गई जिनके द्वारा बताया गया कि अदनान की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, उपचार चल रहा है। आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है, जाँच एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel