पं०दीनदयाल उपाध्याय स्मृति अर्न्तप्रान्तीय क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-4 की विजेता बनी ज़ैद इलेवन गोपालगंज
On

रायबरेली - सतांव गन्ना काँटा मैदान में आयोजित हो रही पं०दीन दयाल उपाध्याय स्मृति अर्न्तप्रान्तीय क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-4 का फाईनल मैच शनिवार को के०पी०गार्डेन लखनऊ और जैद इलेवन गोपालगंज के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने फाईनल मैच को देख रहे हजारों दर्शकों और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलती है और आगे चलकर वही युवा जिले, प्रदेश व देश के लिए खेलकर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता के आयोजक उमेश प्रताप सिंह की ऐसे भव्य आयोजन के लिए सराहना की और उनसे यह भी कहा कि यदि उन्हे क्षेत्र में जमीन उपलब्ध करा दी जाय तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ब्यक्तिगत अनुरोध करके एक स्टेडियम का निर्माण कराने का प्रयास करेंगें ताकि भविष्य में ऐसी प्रतियोगिता उसी स्टेडियम में आयोजित हो।

फाईनल मुकाबला निर्धारित 15-15 ओवरों का खेला गया।टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जैद इलेवन गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाये। जैद इलेवन की तरफ से रंजीत यादव ने 40 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केपी गार्डेन लखनऊ की टीम के बल्लेबाज रनों की गति बढ़ाने के चक्कर में नियमित अन्तराल पर आउट होते रहे और पूरी टीम 146 रनों के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई।
40 गेंदों में 85 रनों की बेहतरीन पारी के लिए जैद इलेवन के ओपनर बल्लेबाज रंजीत यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि पूर्व मुुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विजेता टीम के कप्तान धीरज सिंह को 251000 रुपये की चेक व विजेता ट्राफी और उपविजेता टीम के कप्तान श्रेयश बाजपेई को 151000 रुपये की चेक और ट्रॉफी प्रदान की। राहुल कोबरा को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के उपहार स्वरूप एक चमचमाती हीरों एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल प्रदान की गई।
फाईनल मैच को देखने के लिए हजारों दर्शकों के साथ मुख्य अतिथि रमेश पोखरियाल, विशिष्ट अतिथि राजेश बाजपेई, उदयभान सिंह जेडी सिहसमेत कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजक उमेश प्रताप सिंह ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट करते हुए हर वर्ष प्रतियोगिता को और अधिक भव्यता के साथ आयोजित कराने का विश्वास दि
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List