दूषित पानी पीने से 16 से ज्यादा लोग हुए बीमार

विंध्याचल सीएचसी में भर्ती कराया गया सभी का चल रहा इलाज

दूषित पानी पीने से 16 से ज्यादा लोग हुए बीमार

मीरजापुर, विंध्याचल। दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त की शिकायत होने पर पहुंचाया गया अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा सभी का इलाज़ वहीं दो मरीजों की हालत गंभीर होने पर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिए गए हैं। सभी मरीज विंध्याचल थाना क्षेत्र के सदर बाजार बलुआ घाट एवं चिकान टोला के निवासी हैं। बताते चलें कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से सदर बाजार कोतवाली मार्ग पर टुबेल लगा हुआ है पानी की सप्लाई क्षेत्र में होती है विगत एक हफ्ते से गंदा पानी नल में आ रहे थे उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के उपरांत भी सुधार नहीं हुए जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए जिसका इलाज चल रहा है वही मरीज भर्ती हुए हैं ।
 
अभिषेक पाडेय 17 वर्ष, सैफ 15 वर्ष, आनंद 26 वर्ष,मानवी 10 वर्ष,कृति 18 वर्ष,अवंतिका 8 वर्ष ,सुमन 22 वर्ष, दुर्गा 15 वर्ष ,संग्राम 19 वर्ष, आकाश 21 वर्ष, प्रियंका 20 वर्ष ,आयुष 16, वर्ष रेहान 9 वर्ष, सीता 35 वर्ष,इन सभी मरीजों को विंध्याचल सीएचसी में भर्ती कर उपचार किए जा रहे हैं वहीं , बाबू 18 वर्ष, दुर्गा 14 वर्ष हालत गंभीर होने पर मंडली चिकित्सालय मीरजापुर रेफर किए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वायरल फीवर एवं गंदा पानी पीने से आधा दर्जन से अधिक मरीज की तबीयत बिगड़ी हुई है। सभी मरीजों को भर्ती कराए गए हैं जिनका इलाज सुचारू रूप से किया जा रहा है वही हालत गंभीर होने पर दो मरीजों को मंडलीय चिकित्सालय भी रेफर किए गए हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel