आशाओं की भरोसे चल रहा विशेषरगंज का स्वास्थ्य मेला

 आशाओं की भरोसे चल रहा विशेषरगंज का स्वास्थ्य मेला

अमेठी। निशुल्क दवा और निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था के लिए प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया जाता है । जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अनुभवी चिकित्सक व पैरामेडिकल टीम की मौजूदगी में चिकित्सीय उपचार किया जाता है। लेकिन अब कुछ केंद्र पर टीम द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है उनकी लापरवाही बरतने के कारण मरीज मेले में कम आ रहे हैं।जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशेषरगंज में आज सुबह साढ़े 10 बजे तक आशा बहू छोड़ कोई भी टीम का स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था।
 
किसी मरीज द्वारा इसकी शिकायत अमेठी के सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह से की डा अंशुमान सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी प्रभारी से जानकारी ली तो पता चला कि रास्ते में मोटरसाइकिल खराब होने की बात बताई गई। इस केंद्र पर महिला डॉक्टर, अनुभवी चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम लैब टेक्नीशियन पूरी टीम नहीं थी बल्कि केंद्र पर एक चौकी दार दो आशा बहु मौजूद थी। अमेठी सीएमओ ने बताया की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel