गाजा को लेकर अरब देश बना रहे मास्टर प्लान, ट्रंप के मंसूबों पर फिरेगा पानी

डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को लेकर बनाए गए भविष्य की योजना को सिरे से खारिज कर दिया अरब देशों

गाजा को लेकर अरब देश बना रहे मास्टर प्लान, ट्रंप के मंसूबों पर फिरेगा पानी

गाजा- अरब देशों ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के गाजा को लेकर बनाए गए भविष्य की योजना को सिरे से खारिज कर दिया है। ट्रंप ने हाल ही में एक एआई वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने गाजा (Gaza) को एक आधुनिक और पर्यटन स्थल के रूप में दिखाया था। वीडियो में नाइट क्लब, पूल पार्टी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ट्रंप को एन्जॉय करते दिखाया गया। इस वीडियो की मुस्लिम देशों ने तीखी आलोचना की।  मिस्र ने घोषणा की है कि उसने गाजा के पुनर्निर्माण के लिए एक नई योजना तैयार की है, जिसे 4 मार्च को अरब शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा।

इजरायल- मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलाती ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाजा में ही फिलिस्तीनी आबादी को बनाए रखना और उनके पुनर्वास की व्यवस्था करना है।  उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना सिर्फ अरब देशों तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसके लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता होगी। अब्देलाती ने कहा,  "हम इस योजना को अनुमोदन के बागाजा को लेकर अरब देश बना रहे मास्टर प्लान, ट्रंप के मंसूबों पर फिरेगा पानीद प्रमुख दानदाता देशों के साथ साझा करेंगे और यूरोपीय देशों की आर्थिक भागीदारी भी इसमें अहम होगी।"  गाजा में संघर्ष विराम का पहला चरण 1 मार्च को समाप्त हो चुका है, लेकिन नए चरण के लिए इजरायल और हमास के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच, इजरायल ने गाजा के लिए सभी मानवीय सहायता और रसद पर रोक लगा दी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel