तेज रफ्तार ट्रेलर का कहर, लोगों में दहशत
पुलिस जाँच में जुटि
अजयंत सिंह ( संवाददाता)
अनपरा के औड़ी में देर रात तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला।सिंगरौली से औड़ी की ओर जा रहा एक तेज़ रफ्तार खाली ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसा। इस घटना में मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन मकान में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात हुई जब सभी लोग गहरी नींद में थे।
अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ी मोड़ के पास नरोत्तम माहोर का मकान है, जहाँ वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. तेज़ रफ्तार ट्रेलर वाहन मुख्य मार्ग से 15 फीट नीचे उतरकर नरोत्तम माहोर के मकान परिसर में जा घुसा। बतातें हैं कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मकान मालिक नरोत्तम माहोर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जहाँ घटना से मकान में मौजूद लोगों के होश उड़ गए और वहीं घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

Comment List