पडरा गांव ने अहमदाबाद को भी छोड़ दिया पीछे विकास कार्यों में आई रौनक 

पडरा गांव ने अहमदाबाद को भी छोड़ दिया पीछे विकास कार्यों में आई रौनक 

बरेली/नवाबगंज विकासखंड के गांव पड़रा से  इस बार ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद इस गांव की किस्मत जाग गई यहां की ब्लॉक कर प्रज्ञा गंगवार बन गई जिनका कार्य भार माया अस्पताल के संचालक उनके जेठ डॉक्टर आशुतोष कुमार गंगवार के नेतृत्व में नवाबगंज विकासखंड का विकास कार्य संचालित हो रहा है जिसके तहत उनके निजी गांव पड़रा की किस्मत ही बदल गई ।
 
हर  गली में सीसी रोड  एवं पक्की नालियां गांव की साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं से सुशोभित इस गांव के कायाकल्प होने से ग्रामीण गदगद हैं यहीं पर एक भव्य मंदिर का भी आयोजन किया गया जो अपने आप में एक आस्था और सुंदरता का प्रतीक है यहां पर शिक्षा के लिए इंटर कॉलेज पूजा पाठ के लिए भव्य मंदिर रहने के लिए शुद्ध वातावरण गंदगी मुक्त नालियां रास्ते सीसी रोड से सुशोभित ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया हमारे गांव का तो नक्शा ही बदल गया है।
 
जिसे हमने कभी सोचा नहीं था उससे भी अधिक विकास यहां की ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार के प्रतिनिधि डॉक्टर आशुतोष कुमार गंगवार द्वारा किया गया है निकलने के लिए पक्के रास्ते पानी बहाव के लिए पक्की नालियां साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद यह सब होने के बाद ग्रामीण अपने को बेहतर महसूस कर रहे हैं जब के नवाबगंज विकासखंड के ग्रामों में कभी अहमदाबाद गांव का नाम हुआ करता था ।
 
जब के इस गांव से भगवत शरण गंगवार मंत्री उषा गंगवार जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गंगवार विधायक स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार एमएलसी एवं विधायक हुआ करते थे तब इस ग्राम का विकास खंड में प्रथम स्थान था इसके बाद भी इस गांव में दलितों की गली में कीचड़ रहती थी परंतु ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार के गांव में किसी भी तरह का भेदभाव न होने पर प्रतिनिधि बतौर डॉक्टर आशुतोष कुमार गंगवार ने निष्पक्ष विकास कार्य करा कर पूरे गांव का नक्शा ही बदल दिया जिससे ग्रामीण गदगद हैं और वह इसके लिए डॉक्टर आशुतोष कुमार गंगवार 
 बधाई का पत्र  हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी। केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी।
कर्नाटक में राजस्व विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और अन्य के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel