सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने को एसडीएम से लगाई गुहार

सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने को एसडीएम से लगाई गुहार

शाहाबाद हरदोई। ब्लॉक शाहाबाद के ग्राम गुजुदेई में सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग एसडीएम से की गई है। जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर हरदोई के जिलाधिकारी तक काफी सख्ती बरत रहे हैं लेकिन तहसील शाहाबाद में सरकारी जमीनो के संरक्षण हेतु राजस्व कर्मी सँजीदा दिखाई नही दे रहे है।उन्हें सीएम और डीएम का कोई भय नहीं है जिसका नतीजा यह है कि भूमाफियाओं के हौंसले बुलंद हो गए हैं और अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। सरकारी जमीनों की कब्जेदारी का मामला तहसील क्षेत्र के गांव गुजीदेई का प्रकाश में आया है।
 
इस गांव के रहने वाले एक ग्रामीण ने एसडीएम शाहाबाद को शिकायती पत्र देकर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। शिकायत कर्ता ने बताया है गुजीदेई सीसाला मे गाटा संख्या 354/0.379,गाटा संख्या 583/0.0360 गाटा संख्या 579/0.1330 गाटा संख्या 607/0.0360 पर अरविन्द यादव पुत्र श्रीपालसिंह कब्जा किये हुये है। गाटा संख्या 124/0.526 पर राकेश पाठक पुत्र चंद्र सेन अतिक्रमण व कब्जा है। गाटा संख्या 178/0.153 557/0.020 रास्ता पर सत्यपाल यादव पुत्र ज्योति राम कब्जा कर लिया है।
 
गाटा संख्या 475/0.1500 474/0.1400 पर सुनील कुमार पुत्र श्रीकान्त कब्जा किये हुये हैं।इसी प्रकार दमगढा में गाटा संख्या 176/0.164 व गाटा संख्या 62/0.126 रंजन पुत्र मनोज कुमार मिश्रा कब्जा किये हुये है। शिकायत कर्ता ने गुजीदेई ग्राम पंचायत की सभी सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel