राजस्वकर्मी पर रिश्वत लेकर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने का आरोप

ऊपर के अधिकारियों के सहयोग से राजस्व विभाग लेखपाल मनमाने पैसा वसूल रहे हैं जनता से और फर्जी कामों में लिप्त पाए जा रहे हैं लेखपाल

राजस्वकर्मी पर रिश्वत लेकर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने का आरोप

बस्ती। बस्ती जिले में रिश्वत की बुनियाद पर राजस्वकर्मी धड़ल्ले से फर्जी आय प्रमाण पत्र बना रहे हैं। प्रशासनिक अमला ऐसे मामलों से बेफिक्र हैं और मनमानी की परंपरा कायम हो रही है। सदर तहसील क्षेत्र के जलालपुर ग्राम पंचायत निवासी सोनू शर्मा ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में राजस्वकर्मी अनंत कुमार ने विमला देवी पत्नी उमेश चन्द्र के नाम से 40,000 रूपये वार्षिक आय का प्रमाण जारी किया है।
जबकि उनका मुबई में सिलाई का कारोबार है।
 
हैरानी इस बात की है कि वार्षिक 40 हजार और माहवार 3300 रूपये की आमदनी से घर परिवार कैसे चल रहा है। इसमे पति की आय शामिल है। राजस्वकर्मी की रिपोर्ट के अनुसार विमला देवी के पति 180 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से साल में 150 दिन काम करते हैं। ऐसे में सबकुछ संदेहास्पद है। शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जांच कर राजस्वकर्मी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel