हत्या की घटना का सफल अनावरण। एक अभियुक्त गिरफ्तार।

 घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बांस का डण्डा व ईंट का टुकड़ा  बरामद।

हत्या की घटना का सफल अनावरण। एक अभियुक्त गिरफ्तार।

प्रयागराज। पुलिस आयुक्त  अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायइनायत पर पंजीकृत मु0अ0सं0-47/2025 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त अंशू यादव पुत्र अवधराज उर्फ बड़ेलाल यादव निवासी कोटवां का तालाब थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सरायइनायत व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक-01.03.2025 को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत मलखानपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (01 बांस का डण्डा व 01 ईंट का टुकड़ा) बरामद कर मुकदमा उपरोक्त मे धारा-238 भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । 
 
उल्लेखनीय है कि अजय यादव पुत्र संजय यादव निवासी मलखानपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज की हत्या के सम्बंध मे थाना सरायइनायत पर परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक-25.02.2025 को थाना मु0अ0सं0-47/2025 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 बनाम अंशू यादव पुत्र अवधराज उर्फ बड़ेलाल यादव निवासी कोटवां कोतालाब थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था ।
 
 गिरफ्तार अभियुक्त अंशू यादव उपरोक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और अजय यादव(मृतक) पहले से एक दूसरे से परिचित थे तथा एक दूसरे से रूपयों का लेन देन भी होता रहता था । करीब डेढ वर्ष पहले अजय से मैने 36 हजार रूपये उधार लिया था जो मैने अजय यादव को वापस कर दिया था  लेकिन अजय फिर भी आये दिन रूपयों का तकादा कर मेरी बेइज्जती करता रहता था । दिनांक-24.02.2025 को पुनः पैसे को लेकर तगादा करने पर मैने पैसे देने से मना कर दिया और शाम करीब 07 बजे अजय यादव को दोस्त के बहन की शादी में चलने के लिये बुलाया तथा साथ लेकर बारात में गया ।
 
वहां शराब पिलाई व अपनी मोटर साइकिल हीरो होण्डा प्लस पर बैठाकर मलखानपुर से लीलापुर रोड पर आया और सड़क किनारे गेंहू के खेत के पास मौका देखकर मोटरसाइकिल रोक दिया तथा पास पड़े बांस के डंडे से उसके सिर पर कई वार किया जिससे वह गिर गया फिर पास पड़े ईंट से सिर पर कई वार किया और कुछ देर बाद अजय को मरा समझ कर अपने घर लौट आया । 
       
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण।
अंशू यादव पुत्र अवधराज उर्फ बड़ेलाल यादव निवासी कोटवां काकोतालाब थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
 
अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, थाना सरायइनायत  उ0नि0 सुखचैन तिवारी, प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम गंगानगर जोन कमिश्नरेट प्रयागराज ।  . उ0नि0 रामकृष्ण मिश्रा, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।  उ0नि0 सुभम वर्मा, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।  उ0नि0 नीरज यादव, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । हे0का0 बृजेश सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर जोन कमिश्नरेट प्रयागराज । हे0का0 अनुग्रह वर्मा, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज । . हे0का देवेन्द्र प्रताप सिंह, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज । हे0का0 रवीन्द्र यादव, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज शामिल थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel