अवैध अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने जेसीबी से ढहाया, मचा हड़कम्प

अवैध अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने जेसीबी से ढहाया, मचा हड़कम्प

अझुवा कौशाम्बी। सिराथू तहसील के नगर पंचायत अझुवा वार्ड नम्बर 4 मढिया मई रसूलपुर  के तालाबी नम्बर 212 में वीरेंद्र कुमार और राजाराम पुत्रगण झुरी ने अवैध निर्माण कर लिया था जिसकी शिकायत उसी वार्ड के गुलाब ने वर्ष भर पूर्व शिकायत की थी उसी परिप्रेक्ष्य में न्यायालय ने अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था।न्यायालय के आदेशानुसार नायब तहसील दार अंकिता पाठक के नेतृत्व में तहसील और नगर पंचायत प्रशाशन अवैध अतिक्रमण हटाने जेसीबी लेकर पहुंच गए जेसीबी से अतिक्रमण हटाते देख कुछ लोग आगबबूला होते हुए पथराव शुरू कर दिया।
 
तहसील प्रशाशन की सूचना पर सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया इस दौरान जेसीबी से अवैध अतिक्रमण ढहा दिया गया,राजाराम के अनुरोध पर अतिक्रमण हटाने गई टीम ने अवैध अतिक्रमण स्थान से गृहस्थी का सामान हटाने की मोहलत दी है समय से अतिक्रमण न हटाने पर बल पूर्वक अतिक्रमण ध्वस्त करने का अल्टीमेटम दिया गया इस मौके पर राजस्व निरीक्षक मेवालाल,लेखपाल, कोतवाली चौकी पुलिस सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel