बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल युवक की हुई मौत, स्वजनों में कोहराम 

बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल युवक की हुई मौत, स्वजनों में कोहराम 

ड्रमंडगंज । थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव में सोमवार की रात नौ बजे के करीब अज्ञात बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल चंद्रगढ़ मुड़ेल गांव निवासी युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ गांव निवासी 24 वर्षीय अमन कुमार राय सोमवार की रात ड्रमंडगंज बाजार से पैदल अपने घर चंद्रगढ़ मुड़ेल गांव जा रहा था।अमन जैसे ही महोगढ़ी हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने धक्का मार दिया। बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल अमन सड़क पर बेसुध होकर पड़ा रहा। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने युवक को घायलावस्था में देखकर पुलिस को सूचना दी।
 
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एस आई त्रिलोचन प्रताप सिंह ने घटना की जांच करते हुए स्वजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्वजन घायल युवक को उपचार हेतु प्रयागराज के कोरांव ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। मृतक के पिता वैंकट रमण ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में बताया कि बेटा अमन ड्रमंडगंज से पैदल घर आ रहा था कि तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए अज्ञात बाइक चालक ने धक्का मार दिया।
 
धक्का मारने वाली बाइक पर क्षेत्र के बोधीपुर गांव निवासी विभव शंकर पाण्डेय उर्फ बादी बैठे हुए थे। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel