ट्रैफिक प्रबंधन के लिए यातायात व प्रवर्तन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
On

कानपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात रवींद्र कुमार द्वारा बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सचान चौराहा व शास्त्री चौक का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया गया तथा यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सख्त निर्देश दिए गए ।
एडीसीपी यातायात अर्चना सिंह, पी.डब्ल्यू.डी., एआरटीओ परिवहन और एन.एच.ए.आई. की संयुक्त टीम द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से कानपुर-सागर हाइवे का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा रोड़ के किनारे खड़े भारी वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही की गई। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत टीआई मध्य (द्वितीय) जोन द्वारा जरीब चौकी चौराहा पर ऑटो/टेंपो चालकों को यातायात नियमों/ संकेतों की जानकारी दी गई तथा नियमों के पालन की अनिवार्यता से भी अवगत कराया गया।
उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार टी.आई. दक्षिण (द्वितीय) जोन द्वारा कानपुर-सागर हाइवे पर, टी.आई. पूर्वी ( प्रथम ) जोन द्वारा कानपुर- प्रयागराज हाइवे पर तथा टी.एस.आई. पश्चिम जोन द्वारा भौंती बाइपास पर रोड साइड खड़े भारी वाहनों को हटाया गया । भविष्य में रोड पर वाहन पार्क न करने हेतु निर्देशित भी किया गया। साथ ही नो-पार्किंग में खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तनात्मक कार्यवाही भी अमल में लाई गई । यातायात पुलिस कानपुर नगर व स्थानीय पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर रामादेवी चौराहा व घंटाघर चौराहा पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा जीटी रोड/ राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और जिम्मेदारी पूर्वक वाहन चलाएं। अनधिकृत रूप से जीटी रोड/राष्ट्रीय राजमार्गों पर खड़े वाहनों पर अभियान के तहत कुल 41 वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही की गयी । आज यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर रॉन्ग साइड
196, ट्रिपल सवारी टू व्हीलर 42, एचएसआरपी 21, अन्य 580, कुल 839 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
1.jpg)
19 Mar 2025 13:21:56
प्रयागराज। फिरोजाबाद जिले के दिहुली गांव में 44 वर्ष पहले हुए सामूहिक हत्याकांड के तीनों दोषियों को अदालत ने सजा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
19 Mar 2025 15:51:05
चंद्रयान-5 मिशन- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List