ई-रिक्शा में कार ने मारी जोरदार टक्कर ,एक की मौत तीन घायल।

ई-रिक्शा में कार ने मारी जोरदार टक्कर ,एक की मौत तीन घायल।

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। तेज रफ्तार का कहर  थमने का नाम नही ले रहा है। गोला-लखीमपुर नेशनल हाईवे 730 पर जलालपुर -रजौरा मोड़ के निकट सुबह करीब पौने आठ बजे रजागंज से गोला जाते समय ई-रिक्शा में गोला की तरफ से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई अन्य तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परख्च्चे उड़ गए, वहीं टक्कर मारकर कारचालक कार को भगाने का प्रयास करते समय राहगीरों ने भाग रही वेन्यूकार को रजागंज के पास से पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
 
जिसे गोला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।जानकारी के अनुसार इस हादसे में ई- रिक्शा चालक सूरज पुत्र लल्लन उम्र 25 वर्ष निवासी करनपुर थाना गोला जो रजागंज से गोला सवारियों को ले जारहा था। ई- रिक्शा पर तीन व्यक्ति सवार थे जिसमें गोला थाना क्षेत्र के ग्राम ढकवा निवासी सदाशिव 40 पुत्र जगनमोहन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।सरस्वती विद्या मंदिर गोला परीक्षा केंद्र पर पेपर देने जारहा छात्र अश्वनी शुक्ल 20 पुत्र राजेश शुक्ल निवासी ग्राम धौरहरा खुर्द थाना फरधान गम्भीर रूप से  घायल है। दीपक कुमार पुत्र लल्लन निवासी करनपुर थाना गोला को भी चोटे आई हैं।
 
जिन्हें राहगीरों व 112 पुलिस व गोला थाने की पुलिस की सहायता से सीएचसी गोला व फरधान भेजा गया है।  सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य व पुलिस फोर्स ने रास्ता साफ करा कर यातायात शुरू कराया। मृतक सदाशिव के परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं दूसरी घटना गोला खुटार मार्ग हाईवे 730 की है जिसमें मुन्नालाल पुत्र तोड़ी लाल उम्र 55 वर्ष बाइक से अंकित पुत्र रामेश्वर कुमार 20 वर्ष निवासी तेलिया कुंडा झाला को पेपर दिलाने गोला आते समय पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए जिन्हे सीएचसी गोला लाया गया प्राथमिक उपचार के उपरांत हाई स्कूल का पेपर देने है तू विद्यालय भेजा गया। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel