सदन में सलिल विश्नोई की मांग, अस्पताल में बनेगा एनआईसीयू 

सदन में मांग करने के बाद सलिल विश्नोई मिले स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक से 

सदन में सलिल विश्नोई की मांग, अस्पताल में बनेगा एनआईसीयू 

कानपुर। विधायक सलिल विश्नोई ने विधान परिषद में नगर के ए. एच. एम. महिला प्रसूति चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी दूर करने व नवजात बच्चों की देखभाल के लिये एन.आई.सी.यू बनाये जाने मांग की।विधायक सलिल विश्नोई ने सदन को बताया कि बताया कानपुर दक्षिण में यह एक मात्र सरकारी महिला प्रसूति चिकित्सालय है और इस चिकित्सालय पर एक बहुत बड़ी आबादी निर्भर है।
 
यदि इसमें कुछ सुविधाएं बढ़ा दी जाएं और डाक्टरों की कमी को पूरा कर दिया जाए तो इस क्षेत्र की जनता को बहुत अधिक लाभ मिलेगा। इसके लिए विधायक सलिल विश्नोई प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भी मिले और उन्हें एक पत्र के माध्यम से इस अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराया।
 
विधायक सलिल विशनोई ने विधान परिषद के चालू सत्र मैं सदन के माध्यम से जनपद-कानपुर नगर की आर्य नगर विधान क्षेत्र के अन्तर्गत एकमात्र ए. एच. एम. महिला प्रसूति चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी और नवजात बच्चों की देखभाल के लिये एन.आई.सी. यू. केन्द्र न होने से बच्चों के परिजनों की परेशानियों की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये अविलम्ब चिकित्सकों की कमी दूर करने और एक एन.आई.सी. यू. केन्द्र बनवाने की जोरदार मांग की, जिसे स्वीकार करके आवश्यक कार्यवाही हेतु शासन को प्रेषित कर दिया गया।
- Article Page, end of article

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

यदि सुप्रीम कोर्ट स्तर पर इस मामले में पहल होती है तो यह देशभर के पत्रकारों के लिए एक बड़ी राहत होगी-अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह #supreme court यदि सुप्रीम कोर्ट स्तर पर इस मामले में पहल होती है तो यह देशभर के पत्रकारों के लिए एक बड़ी राहत होगी-अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह #supreme court
फर्जी मुकदमों के खिलाफ मोर्चा – सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह से मिले संपादक राजीव शुक्ला

अंतर्राष्ट्रीय

जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं, ताइवान सेफ है' ट्रंप का दावा- जिनपिंग ने किया उनसे वादा। जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं, ताइवान सेफ है' ट्रंप का दावा- जिनपिंग ने किया उनसे वादा।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज ।     अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनसे...

Online Channel