तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं थम रही खाद्यान्न की तस्करी

खाद्यान्न भरी गाड़ियों व तस्करों के शोर-शराबे से बोर्ड परीक्षार्थियों का नहीं हो पा रहा बोर्ड परीक्षा की तैयारी

तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं थम रही खाद्यान्न की तस्करी

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र का सेवतरी चौकी क्षेत्र आए दिन खाद्यान्न की अवैध तस्करी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सेवतरी व मर्यादपुर पहाड़ी टोला, झिंगटी आदि गांवों के पगडंडी रास्ते से जिम्मेदारों के रहमो-करम पर खुलेआम खाद्यान्न को सीमा पार भेजा जा रहा है। प्रतिदिन करीब हजारों क्विंटल खाद्यान्न उक्त गांवों के गोदामों में डंप किया जा रहा है।

तस्करी के मामले में स्थानीय पुलिस व सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां अपनी चुप्पी साधे हुए मूकदर्शक बने हुए हैं। जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण तस्करी का खाद्यान्न पिकअप के माध्यम से दूर दराज से लाकर ग्राम पंचायत सेवतरी, मर्यादपुर पहाड़ी टोला व झिंगटी गांव में स्थित अवैध गोदामों में डंप किया जा रहा है जहां से रात के अंधेरे में कैरियर द्वारा बिना किसी रोक-टोक के आसानी से सीमा पार भेजा जा रहा है।

Screenshot_20250305_201045_Gallery

तमाम प्रयासों के बाद भी तस्कर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के पकड़ से कोसों दूर हैं। वहीं खाद्यान्न भरी गाड़ियों व तस्करों के शोर-शराबे से बोर्ड परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी कर पाने में असमर्थता जता रहे हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कि रात में गाड़ियों और तस्करों के चहलकदमी से बोर्ड परीक्षा की तैयारी नहीं हो पा रही है।

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि तस्करी की सूचना मिल रही है ऐसे में जल्द ही तस्करी तथा तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel