तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं थम रही खाद्यान्न की तस्करी
खाद्यान्न भरी गाड़ियों व तस्करों के शोर-शराबे से बोर्ड परीक्षार्थियों का नहीं हो पा रहा बोर्ड परीक्षा की तैयारी
महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र का सेवतरी चौकी क्षेत्र आए दिन खाद्यान्न की अवैध तस्करी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सेवतरी व मर्यादपुर पहाड़ी टोला, झिंगटी आदि गांवों के पगडंडी रास्ते से जिम्मेदारों के रहमो-करम पर खुलेआम खाद्यान्न को सीमा पार भेजा जा रहा है। प्रतिदिन करीब हजारों क्विंटल खाद्यान्न उक्त गांवों के गोदामों में डंप किया जा रहा है।

तमाम प्रयासों के बाद भी तस्कर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के पकड़ से कोसों दूर हैं। वहीं खाद्यान्न भरी गाड़ियों व तस्करों के शोर-शराबे से बोर्ड परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी कर पाने में असमर्थता जता रहे हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कि रात में गाड़ियों और तस्करों के चहलकदमी से बोर्ड परीक्षा की तैयारी नहीं हो पा रही है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि तस्करी की सूचना मिल रही है ऐसे में जल्द ही तस्करी तथा तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Comment List