नगर पंचायत कजगांव की लापरवाही: उलटी रखी डस्टबिन बनी चर्चा का विषय
On
जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायतों को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जगह-जगह कूड़ेदान (डस्टबिन) रखवाए जाते हैं। इसी क्रम में जिले के नगर पंचायत कजगांव में भी कचरा निस्तारण को लेकर डस्टबिन लगाए गए थे। लेकिन इन डस्टबिनों का उपयोग होने के बजाय, वे स्वयं ही अव्यवस्था का शिकार हो गए हैं।
दरअसल, नगर पंचायत द्वारा कचरा फेंकने के लिए रखवाए गए कई डस्टबिन उलटे पड़े हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में नाराजगी और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। राहगीरों और क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि ये डस्टबिन लंबे समय से इस स्थिति में हैं, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
स्वच्छ भारत मिशन पर सवाल
जहां सरकार स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चला रही है, वहीं नगर पंचायत कजगांव की यह लापरवाही पूरे अभियान पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही है। नगरवासियों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी स्वच्छता के प्रति पूरी तरह उदासीन नजर आ रहे हैं। उनका दावा है कि क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई की जाती है, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है।
नगरवासियों में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति दर्शाती है कि नगर पंचायत प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से आंखें मूंदे हुए है। एक निवासी ने नाराजगी जताते हुए कहा, "अगर नगर पंचायत स्वयं ही कचरे के डिब्बों को व्यवस्थित नहीं रख पा रही है, तो फिर आम जनता से स्वच्छता बनाए रखने की अपेक्षा कैसे की जा सकती है?"
प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल
नगरवासियों का मानना है कि नगर पंचायत प्रशासन की यह लापरवाही न केवल स्वच्छ भारत मिशन की मंशा पर पानी फेर रही है, बल्कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी भी कर रही है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह इस समस्या पर तुरंत संज्ञान ले और स्वच्छता व्यवस्था को सुचारू बनाए।
नगर पंचायत की इस निष्क्रियता के चलते अब यह मामला आम चर्चा का विषय बन चुका है। देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कब तक इस समस्या को अनदेखा करता रहेगा, या फिर जनता की आवाज़ सुनकर इसे सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
16 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
16 Dec 2025 21:35:59
Kal Ka Mausam: देशभर में मौसम इस समय लगातार करवट बदल रहा है। कहीं शीत लहर लोगों को ठिठुरा रही...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List