गोरखपुर: अमृत सरोवर में दूषित जल गिराने के लिए बन रहा था नाला, बीडीओ ने निर्माण रुकवाया

 गोरखपुर: अमृत सरोवर में दूषित जल गिराने के लिए बन रहा था नाला, बीडीओ ने निर्माण रुकवाया

 गोला /गोरखपुर ।  गोला ब्लॉक के मदरिया गाँव में अमृत सरोवर में दूषित जल गिराने के लिए अवैध रूप से बनाए जा रहे नाले के निर्माण को आज बीडीओ गोला दिवाकर सिंह ने निरीक्षण के बाद रुकवा दिया।
 डाइनामाइट न्यूज संवादाता के जानकारी  अनुसार, मदरिया गाँव में भूजल संरक्षण के लिए लाखों रुपये खर्च करके अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है। नियमों के अनुसार, अमृत सरोवर में किसी भी प्रकार का दूषित जल नहीं गिराया जा सकता है। लेकिन, ग्राम प्रधान द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए गाँव के घरों के गंदे पानी को अमृत सरोवर में गिराने के लिए राधिका सिंह के खेत में जबरन नाला बनवाया जा रहा था।
 
राधिका सिंह ने इसकी शिकायत बीडीओ और सीडीओ से की थी। इस मामले को कई समाचार पत्रों ने भी उठाया था। खबर का संज्ञान लेते हुए बीडीओ गोला दिवाकर सिंह ने मदरिया गाँव का दौरा किया और पाया कि नाले का निर्माण नियमों के खिलाफ है। इसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा दिया।
बीडीओ गोला दिवाकर सिंह ने कहा कि अमृत सरोवर में किसी भी हालत में नाले का गंदा पानी नहीं गिरने दिया जाएगा। अमृत सरोवर में गंदा पानी गिराने के लिए बनाया गया नाला पूरी तरह से अवैध है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel