ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल

ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल

चित्रकूट। जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के गनींवा चौकी अंतर्गत हरदौली के मजरा गंगापुरवा निवासी 36 वर्षीय छोटेलाल की ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र के बरेठी गाँव के पास हुआ। छोटेलाल अपने भतीजे चंदा और भांजे सत्येंद्र के साथ मऊ थाना क्षेत्र के दबवा खंडेहा गाँव शादी के लिए लड़की देखने गए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भतीजे चंदा और भांजे सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज जिला चिकित्सालय कर्वी में चल रहा है।
 
घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि छोटेलाल, चंदा और सत्येंद्र लड़की देखने के बाद दोपहर लगभग 3 बजे घर लौट रहे थे। तभी रैपुरा थाना क्षेत्र के बरेठी गाँव के पास ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों घायलों को इलाज के लिए कर्वी जिला चिकित्सालय लाया गया।
 
हादसे की सूचना मिलते ही रैपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर शव को विच्छेदन के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
 
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। छोटेलाल की पत्नी कमला देवी, चार बेटियां और एक बेटा समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के इस दुखद हादसे से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।
 
यह हादसा ग्रामीण इलाकों में सड़क सुरक्षा की जरूरत को और भी उजागर करता है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel