गोरखपुर:गोला उपनगर में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा की गई छापेमारी दो दुकानों पर  मिष्ठान का लिया गया सेम्पल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम के आने की भनक होते ही धड़ाधड़ही बंद हो गयी दुकाने

गोरखपुर:गोला उपनगर में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा की गई छापेमारी दो दुकानों पर  मिष्ठान का लिया गया सेम्पल

ब्युरो गोरखूपुर/एस एम त्रिपाठी

रिपोर/वृजनथ तिवारी

 
 गोरखपुर: गोला उपनगर में मंगलवार को आसन्न होली के पर्व को देखते हुए एस डी एम गोला प्रशांत कुमार वर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा की जांच टीम गोला उपनगर में दस्तक दिया।टीम का  नेतृत्व  एस एस ओ संतोष तिवारी कर रहे थे उनकी टीम में   विजयनंद, स्वामीनाथ,श्रीमती आभा सिंह  रही।

गोला उपनगर में नायब तहसीलदार गोला रमाकांत चौहान की देख रेख में टीम द्वारा जांच का कार्य आरम्भ हुआ।मधुराज मिष्ठान भंडार से जांच टीम ने छेना का नमूना व मोदनवाल स्वीट भंडार से लडडू का नमूना लिया ।जांच टीम के पहुचते ही गोला कस्बे में हड़कंप मच गया।धड़ाधड़ दुकानों का शटर गिर गया।

दोनों दुकानों का नमूना लेकर टीम जिले पर चली गयी। जब इस प्रकरण पर श्री तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि होली के पर्व को देखते हुए  एस डी एम के निर्देश पर  छापा मारी का अभियान चला है।और आगे भी चलता रहेगा।नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा।जैसा रिपोर्ट होगा उस अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel