जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट: पिहानी पुलिस ने बुधवार को पीस कमेटी के तहत धर्मगुरुओं संग किया संवाद

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट: पिहानी पुलिस ने बुधवार को पीस कमेटी के तहत धर्मगुरुओं संग किया संवाद

पिहानी-
 
पिहानी में होली और रमजान का दूसरा जुमा एक साथ होने के कारण जुमे की नमाज का समय बदला गया है। शांति समिति की बैठक में  प्रशासन के सुझाव पर इमाम और मस्जिद इंतजामियां कमेटी ने निर्णय लिया है। इस साल फाग 14 मार्च को है। पवित्र माह रमजान भी चल रहा है। रमजान का दूसरा जुमा भी फाग के दिन ही पड़ रहा है। आम तौर से रमजान में जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिमों में विशेष उत्साह रहता है। मस्जिदों में आम दिनों के सापेक्ष रमजान के जुमे में नमाजियों की संख्या काफी रहती है। होली पर हुरियारों की टोलियां भी रंग-गुलाल उड़ाते हुए इधर से उधर घूमती हैं।
 
होली का फाग और जुमे की नमाज के पिहानी  में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।  शांति समिति की बैठक में पुलिस-प्रशासन की ओर से दोनों समुदाय के लोगों से विशेष अनुरोध किया गया था। इसमें शहर के  मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय दो बजे रखने की बात कही गई। मस्जिदों के इमाम और इंतजामिया कमेटियों ने सकारात्मक रुख अपनाया। 
 
इस तरह बदल गया नमाज का समय
 
शरीयत में नमाज के लिए एक वक्त मुकर्रर किया गया है। जुमे की नमाज में वक्त बदलने की गुंजाइश भी शरीयत में दी गई है। तीन बजे से असर की नमाज का वक्त शुरू हो जाता है, इससे पहले तक जुमे की नमाज अदा की जा सकती है। बताया कि मस्जिदों की इंतजामिया कमेटी और इमाम ने आपसी मशविरा कर समय में बदलाव किया।
 
जिन मस्जिदों में नमाज दो बजे से होती है, वहां तय समय पर ही होगी। जहां दो बजे से पहले होती है, वहां के समय बदला जाएगा। ताकि आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाया जा सके। जानकारी के अनुसार अमन शांति के पैगाम को देते हुए ये फैसला लिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel