पत्नी की हत्या कर युवक ने किया सरेंडर, थाने पहुंचकर कबूला गुनाह

होली की खरीदारी के बाद रात में हुआ विवाद, भोर में पत्नी की हत्या कर पहुंचा थाने

पत्नी की हत्या कर युवक ने किया सरेंडर, थाने पहुंचकर कबूला गुनाह

जौनपुर- लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा निवासी आलोक सिंह ने अपनी पत्नी अल्का सिंह की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने अपने सात वर्षीय बेटे को साथ लिया और घर से निकल गया। दोपहर में वह खुद लाइनबाजार थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया।
 
घटना के बाद मोहल्ले में मची सनसनी, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
युवक के थाने पहुंचकर हत्या की जानकारी देने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी के किराए के मकान पर पहुंची। पुलिस टीम ने कमरे का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
होली की खरीदारी के बाद सामान्य था माहौल, भोर में दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, आलोक सिंह अपनी पत्नी अल्का सिंह और सात वर्षीय बेटे के साथ मियांपुर मोहल्ले में राजकुमार बिंद के मकान में किराये पर रह रहा था। वह छह मार्च को ही इस मकान में शिफ्ट हुआ था। घटना के दिन, उसने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ होली की खरीदारी की थी। दिनभर सब सामान्य था, लेकिन रात में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। भोर में आलोक ने तकिए से मुंह दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और बेटे के साथ घर से निकल गया।
 
मायके पक्ष ने लगाए प्रताड़ना के आरोप
अल्का सिंह का मायका जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के कारो गांव में है। बेटी की हत्या की खबर मिलते ही उसकी मां पुष्पा सिंह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही आलोक उनकी बेटी को मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था।
 
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी से पूछताछ जारी
थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी। केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी।
कर्नाटक में राजस्व विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और अन्य के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel