विधायक ने रवाना किया किसानों का भ्रमण दल
नवोन्मेषी प्रशिक्षण के लिए पंतनगर रवाना हुए किसान
On
मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सब्जी की खेती का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेगा किसानों का भ्रमण दल
कुमारगंज [अयोध्या]। नाबार्ड के सौजन्य से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा अयोध्या जनपद के पच्चीस प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण के लिए मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने कुमारगंज बाजार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
ज्ञातव्य हो कि नाबार्ड की कैट परियोजना के अंतर्गत जनपद के अमानीगंज, मिल्कीपुर, सोहावल, बीकापुर तथा हैरिंगटनगंज के पच्चीस प्रगतिशील किसानों को सब्जी की खेती का नवोन्मेषी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड स्थित गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ले जाया जा रहा है।
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों को सब्जी खेती की नवीनतम तकनीकी जैसे हाइड्रोपोनिक, लो टनल हाउस, मलचिंग विधि , स्टेकिंग सहित विभिन्न आधुनिक तकनीकी का सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कराया जाएगा।
कृषक भ्रमण दल को रवाना करते हुए विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में जनपद के किसानों को प्रशिक्षण के लिए पंतनगर भेजा जा रहा है।विधायक ने कहा कि अमानीगंज विकास खंड के पूरे दला में स्थापित केला रेशा प्रदर्शन इकाई पर महिलाएं केला के रेशा से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार कर रही हैं। शीघ्र ही इस केंद्र पर और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कमलेश यादव ने कहा कि नाबार्ड किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपने स्थापना वर्ष से काम कर रहा है। इसी कड़ी में जनपद के किसानों को एक अनोखे प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है।
कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पंतनगर में किसानो को सब्जी के साथ साथ डेयरी, मशरूम उत्पादन, औद्यानिक फसलों की खेती तथा फूलों की खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त होगी।इस कार्यक्रम में किसानों को उन्नतिशील प्रजाति का बीज कृषि से संबंधित साहित्य भी प्राप्त होगा। किसानों को रवाना करते समय कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय ने किसानों को अंग वस्त्र प्रदान किया।
कृषक भ्रमण दल में जमुना प्रसाद मौर्य,सचिन चौरसिया, जगदंबा तिवारी, राहुल चौरसिया, श्रीकृष्ण दुबे, भवानी प्रसाद मिश्र, अशोक कुमार पाण्डेय, मयंक शुक्ला, द्वारिका प्रसाद मौर्य, अनंतराम, हनुमान प्रसाद , अमरनाथ गुप्ता, आकाश मिश्र, प्रेम नाथ, चिंता राम, रक्षा राम, मनोज कुमार, मटोले, अमरजीत पाल, डॉ अनिल कुमार पाण्डेय सहित कुल तीस किसान उपस्थित रहे ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List