सीतापुर पत्रकार हत्याकांड के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन

सीतापुर पत्रकार हत्याकांड के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के बीच राह गोली मारकर हत्या कर देने के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आज पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जा रहा है। जिसके क्रम में सोनभद्र में भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 

   जिलाध्यक्ष ने दिए हुए ज्ञापन में मांग की कि मृतक पत्रकार के हत्यारों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई किये जाने एवं उनके परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए। सूबे में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न एवं हत्या के मामले की जांच के लिए शासन स्तर से एक अलग समिति का गठन किया जाए। 

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

 साथ ही ये मांग भी की जाए कि जनपद सोनभद्र में पत्रकारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए एवं उन्हें बैठक करने हेतु पृथक सभागार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जिले में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सकारात्मक कदम उठाया जाए। साथ ही पत्रकारों को खबरों के नियमित कवरेज हेतु यात्रा करनी होती है, अतः उन्हें टोल टैक्स से छूट प्रदान किया जाए। साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शासन से मानदेय एवं पेंशन प्रदान की जाए।

अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल Read More अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल

ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान संतोष नागर, रंगेश सिंह ,रामकेश यादव, सेराज अहमद,अजीत सिंह, विनोद कुमार मिश्र, बीएन यादव, ज्ञानदास कन्नौजिया, अभिषेक कुमार, रविन्द्र कुमार, राकेश कुमार, बृजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, शिवपूजन विश्वकर्मा, उत्तम सिंह, जयनाथ मौर्या, बलवंत सिंह, विनोद कुमार,अमित समेत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के तमाम पत्रकारगण उपस्थित रहे।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel