महिलाओं से अभद्रता और पिटाई पर आजाद समाज पार्टी ने जताया रोष

एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग 

महिलाओं से अभद्रता और पिटाई पर आजाद समाज पार्टी ने जताया रोष

शाहजहांपुर/जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के एक गांव  में महिलाओं के साथ दबंगों द्वारा की गई अभद्रता और पिटाई को लेकर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सोमवार को रोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की पीड़ित महिलाओं और पुरुषों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश गौतम ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी इस दौरान पीड़ित महिलाओं द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि होली के दिन शुक्रवार को रात्रि करीब 8:00 बजे तीन-चार महिलाएं मोरपाल के घर से गमी से लौट रही थी।
 
तभी गांव के बाहर सोनू पुत्र सतपाल आनंद पुत्र सतपाल अखिलेश पुत्र सतपाल बा मोनू पुत्र उमेश सिंह गोविंद पुत्र उमेश सिंह व अज्ञात लोगों ने रास्ते में घेर कर उनके साथ मारपीट की और महिलाओं के मुताबिक अभद्रता करते हुए  अश्लील हरकतें भी की और जब वह दूसरे दिन थाना जलालाबाद गई तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और हलका इंचार्ज ने उन्हें भगा दिया महिलाओं ने आरोप लगाया है कि दबंग लोग उन्हें गांव से भाग जाने की धमकी दे रहे हैं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद से संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel