पचपेड़वा मे हो रहा शिक्षा से खिलवाड़
On
बलरामपुर- पचपेड़वा विकास खण्ड क्षेत्र से शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने की पुरानी परम्परा रही है। इसी क्रम में शासन द्वारा मांगी गई रिपोर्ट में तहसील प्रशासन द्वारा विजुवां गांव के सानिकट त्रिलोकपुर गांव सभा की जमीन जो मेन रोड पर है उसे. हटा कर मंगुरहवा गांव जल भराव के । हिस्से की रिपोर्ट भेज दिया गया । गौर तलब हो कि पचपेड़वा विकास विकास खंड के विजुवा गांव के सानिकट त्रिलोकपुर गांव सभा की भूमि जो मुख्य मार्ग पर स्थित है और आराजी तीन एकड़ से अधिक सरकारी भूमि उपलब्ध है वहाँ हल्का लेखपाल दीपक कुमार, प्रेमचन्द गुप्ता, आशुतोष विश्वकर्मा सहित लेखपाल एक माह पूर्व पहँचे कर पैमाइश करके नजरी नक्शा (स्पाटमेमो) वना कर रिपोर्ट एस डी एम को सौप दिया ।
पता चला कि शासन से इन्टर कालेज निर्माण हेत भूमि के सम्बन्धी रिपोर्ट मांगी गई भी। इससे दर्जनो गावों के ग्रामीणों में शिक्षा की लेकर उत्साह उत्पन्न हुआ था। इसका मुख्य कारण विजुआ, त्रिलोकपुर, मंजगवा - बेलभारिया धमौली अमौली विशुनपुर कोडर व जंगल के गांव थारू वहुल गांव जिनकी संख्या दर्जन से अधिक है इन्हें इन्टर शिक्षा के लिए 10 से 15 किलोमीटर की यात्रा तय करनी पड़ती है।
परन्तु बाद में पता चला कि वड़ा खेल हो गया गांव में जलभराव की भूमि का रिपोर्ट तहसील तुलसीपुर व जिले को भेज गया रिपोर्ट भेजी गई जमीन पर जल भराव कि समस्या से ग्रस्त रहता है जबकि पूर्व में जो रिपोर्ट भेजी गई की वह मेन सीमा सड़क से सटा हुआ था। इससे क्षेत्र वासियों में घोर निराशा जताई गई जिलाधिकारी बलरामपुर के सीयूजी, पर काल करने का प्रयास किया गया परन्त वात नही हो पाई । इसी तरह, पूर्व में स्वीकृत राजकीय डिग्री कालेज के लिए भूमि की समस्या का राजनीति करण हो जाने के कारण पचपेड़वा मुख्याल से 14 कि०मी० दूर वाद ग्रस्त गांव विजम नगर में बनाया गया था इससे करोड़ो का भवन लाखों का वेतन सरकार द्वारा व्याय किए जाने के बाद भी निरर्थक साबित हो रहा है
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List