पूनम व चंदा का यूपी पुलिस में चयन से परिजनों में हर्ष का माहौल, संघर्षो के बदौलत दोनों ने हासिल की मुकाम

जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो। किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो।

पूनम व चंदा का यूपी पुलिस में चयन से परिजनों में हर्ष का माहौल, संघर्षो के बदौलत दोनों ने हासिल की मुकाम

नितीश कुमार (संवाददाता) 

दुद्धी / सोनभद्र-

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रंन्नू गांव की आदिवासी लड़की ने पुलिस विभाग में जाने का मजबूत इरादा बना लिया था।और अपनी तैयारी शुरु कर दी। गरीब परिवार में जन्मी पूनम कुमारी ने शुरू से ही जीवन की शुरुआत संघर्षो से की और पढ़ाई के साथ ही साथ घर के कामों को भी हमेशा साथ लेकर चली।

रंन्नू गांव निवासिनी पूनम पुत्री शिव प्रसाद व मलदेवा गांव निवासिनी चंदा चौरसिया पुत्री हीरालाल चौरसिया दोनों पढ़ाई में धीरे -धीरे आगे बढ़ती गई।और मन में वर्दी पहनकर देश सेवा करने की ठान ली और यूपी पुलिस भर्ती निकली तो फॉर्म भरकर पढ़ाई करो एकेडमी से परीक्षा की तैयारी में जुट गई।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

 आखिरकार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम सूची में दोनों का चयन हुआ है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम की अंतिम सूची जारी होते ही शिक्षकों व परिजनों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। पूनम व चंदा ने बताया कि दुद्धी के डीसीएफ कालोनी में संचालित पढ़ाई करो एकेडमी से निरंतर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयार करती रही।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

एकेडमी के शिक्षक प्रिंस कुमार ने शिक्षा देने के साथ ही साथ विद्यार्थियों के मजबूत इरादे को भी हमेशा प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही परिवारजनों का भी सहयोग मिलता रहा। पढ़ाई करो एकेडमी से रन्नु गांव निवासी पूनम और मलदेवा की चंदा चौरसिया का महिला आरक्षी के पद पर चयन हुआ है। पूनम और चंदा ने यह साबित कर दिखा दिया कि इरादे अगर मजबूत हो तो कुछ भी असम्भव नही हैं।

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

वही दिवाकर कुमार पुत्र जय प्रकाश मेहता ने भी पढ़ाई करो एकेडमी से तैयारी किया था। और अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत वह अरुणाचल प्रदेश में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel