उपजिलाधिकारी ने मुडीला गांव में की छापामारी,  खाद्यान बरामद

उपजिलाधिकारी ने मुडीला गांव में की छापामारी,  खाद्यान बरामद

 सिद्धार्थनगर। जिले के कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी उर्फ मुडीला गांव में तस्करी की सूचना पर राजस्व टीम ने  छापामारी की जिसमें दो मकान में रखा नौ बोरी गेहूं बरामद किया गया।एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह को सूचना मिली कि कोतवाली कपिलवस्तु क्षेत्र के। मुडीला गांव में तस्करी के लिए गोदाम में भारी मात्रा में खाद्यान्न स्टॉक है। एसडीएम ने तहसीलदार अजय मौर्य को जांच के लिए मौके पर भेजा। कुछ देर बाद खुद गांव पहुंच गए। संदिग्ध घरों की तलाशी ली गई।

जिसमें एक  घर से चार बोरी तथा दूसरे घर से पांच बोरी बरामद हुआ। जांच में कोटे के अनाज का शक होने पर  एक कोटेदार  के दुकान को चेक करने पहुंचे,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शोहरतगढ़ सतीश चंद्र ,द्वारा  के खाद्यान्न के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। कोटेदार मौके पर नहीं रहा तीन घंटे तक प्रशासन को घुमाता रहा।उसके बाद गोलमाल करने के बाद ताला खोला, जो संदिग्ध दिख रहा था।

एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह ने कहा जांच में बिलंब और प्रशानिक अधिकारी को गुमराह कर घंटों परेशान किया गया।इसकी जांच रिपोर्ट  संबंधित उच्च अधिकारी को दिया जाएगा। बरामद नौ बोरी गेहूं कोतवाली के सुपुर्द कर  संलिप्त लोगों  के खिलाफ  विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम में तहसीलदार अजय कुमार मौर्य,राजस्व निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद,सुनील कुमार,राजस्व कर्मी कमलेश कुमार। कुमार मौर्या शामिल रहे।



About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel