बनते ही ढह गई ठेके पर लगवाई गई इंटरलॉक की बॉक्सिंग

मानक विपरीत गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य होने की खुली पोल जगह-जगह धसीं दिखाई पड़ रही इंटरलॉकिंग रोड 

बनते ही ढह गई ठेके पर लगवाई गई इंटरलॉक की बॉक्सिंग

लखीमपुर खीरी-  मामला विकासखंड लखीमपुर की ग्राम पंचायत गूमचीनी का है जहां पर अभी हाल ही डामर रोड से पंचायत भवन तक के आगे लगवाई गई इंटरलॉकिंग रोड में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाए जाने का मामला प्रकाश में आया है सूत्र बताते हैं कि ठेके पर लगवाई गई इंटरलॉकिंग रोड में घटिया सामग्री लगाकर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराए जाने के चलते उक्त सड़क की बॉक्सिंग पूरी तरह से उखड़ गई और जगह-जगह इंटरलॉकिंग धस गई देखी जा सकती है लोगों का आरोप है कि उक्त इंटरलॉकिंग के नीचे मानक अनुरूप रोड़ा नहीं डाला गया है और ना ही इसकी कुटाई ही की गई और इंटरलॉकिंग ईट बिछाकर काम पूरा किया गया है।
 
बॉक्सिंग में सीमेंट नाम मात्र की लगाए जाने तथा केवल बालू से कराई गई चुनाई के चलते बॉक्सिंग पूरी तरह से उखड़ गई है और बॉक्सिंग की ईट बाहर फैली पड़ी देखी जा सकती हैं इंटरलॉकिंग की हालत स्वयं भ्रष्टाचार की दास्तां बयां कर रही है और यह सब खंड विकास अधिकारी लखीमपुर को दिखाई नहीं दे रहा है या फिर इसकी भनक तक उनके कानों में नहीं पड़ी यदि खंड विकास अधिकारी स्वयं करें मामले की जांच तो मानक विपरीत निर्माण होने की होगी पुष्टि।
 
गूमचीनी पंचायत भवन में कराए जा रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां
ग्राम पंचायत गूमचीनी मे पूर्व से निर्मित पंचायत भवन में लगवाए जा रहे इंटरलॉकिंग में मानकों को ताक पर रखकर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है उक्त इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के एस्टीमेट में अव्वल रोडा और सीमेंट मौरंग होने के बाद भी पुरानी ईट का कहीं-कहीं पर नाम मात्र का रोडा डालकर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
 
उक्त इंटरलॉकिंग में मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए ठेके से ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराए जाने क मामला सामने आया है इंटरलॉकिंग कार्य में लगे लेबरों ने बताया ठेकेदार काम करवा रहे हैं जैसा वह बताते हैं हम लोग वैसा ही करते हैं रोडा तो नाम मात्र का ही डाला गया है कहीं-कहीं तो बिल्कुल ही नहीं डाला गया है।
 
इस संबंध में जब पंचायत सचिव अंकित श्रीवास्तव से उनके मोबाइल नंबर 9044 985 856 पर संपर्क किए जाने का प्रयास किया घंटी बजती रही पर उन्होंने फोन उठा उठाना मुनासिब नहीं समझा जिससे उनके पक्ष की जानकारी नहीं हो सकी ठेकेदार द्वारा अपने आप को प्रधान प्रतिनिधि बताते हुए कहा जैसा प्रधान जी कार्य बता रहे हैं वैसा मैं कार्य कर रहा हूं आप प्रधान जी से संपर्क कर लीजिए इस संबंध में खंड विकास अधिकारी लखीमपुर ने बताया मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel