लंबित राजस्व वादो का हो शत प्रतिशत निस्तारण लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किया जाए निलंबित: मुख्यमंत्री 

बड़े प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी की हो नियुक्ति, सुधार न होने पर अधिकारी के खिलाफ हो कार्रवाई

लंबित राजस्व वादो का हो शत प्रतिशत निस्तारण लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किया जाए निलंबित: मुख्यमंत्री 

फर्जी बिल प्रस्तुत करने वाले प्राइवेट अस्पतालों का लाइसेंस किया जाए निरस्त

ई रिक्शा चालकों का हो पुलिस वेरीफिकेशन नाबालिक को न चलाने दिया जाए ई रिक्शा
 
गोंडा। मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत सभागार गोण्डा में देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर मण्डल के विकास कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक जनपद के हुए विकास कार्यक्रमों की जानकारी एवं निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत रोड कटिंग की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाए। तटबंधों पर निर्माण कार्य को तेजी से  कराया जाए जिससे की बाढ़ के समय कोई भी अप्रिय घटना ना हो।
 
मुख्यमंत्री जी ने बैठक में गोल्डन कार्ड की प्रगति को लेकर सीएमओ से जानकारी ली। गोल्डन कार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने जन आरोग्य योजना के तहत होने वाले उपचारों के संबंध में भुगतान की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि ऐसे प्राइवेट अस्पताल जो आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत उपचार के भुगतान हेतु फर्जी बिल प्रस्तुत करते हैं ऐसे अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
लंबित राजस्व वादो का हो शत प्रतिशत निस्तारण लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किया जाए निलंबित: मुख्यमंत्री 
निर्माण कार्यों में लूट खसोट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाए कार्रवाई
 मुख्यमंत्री जी ने देवीपाटन मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए। निर्माण कार्य की प्रगति में सुधार न हो तो सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। निर्माण कार्यों में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए।
 
सरकारी धन की लूट पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। सभी प्रोजेक्ट समय पर ही पूरे किये जाएं। बेवजह समय बढ़ाकर सरकारी धन की लूट खसोट पर रोक लगाई जाए। कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय की जाए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रारंभ में ही चेक कर ली जाए। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा, मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय बलरामपुर सहित मण्डल में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
 
राजस्व वादो से सरकार की छवि होती है खराब अधिकारी करायें विस्तारण
 मुख्यमंत्री जी ने मंडल मैं लंबित राजस्व वादों के निस्तारण को लेकर भी समीक्षा की जिसमें उन्होंने मंडल में राजस्व वादों के निस्तारण की खराब प्रगति को लेकर काफी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण न होने से सरकार की छवि खराब होती है। सभी लंबित राजस्व वादो का तहसील वाइज निस्तारण कराया जाए। स्पेशल कोर्ट लगाकर लंबित वादों का निस्तारण किया जाये। वाद निस्तारण में खराब कार्य करने वाले वाले नायब तहसीलदार, तहसीलदार व उप जिलाधिकारी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाए। नये आने वाले राजस्व वादों का भी समय से किया जाए निस्तारण।  
लंबित राजस्व वादो का हो शत प्रतिशत निस्तारण लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किया जाए निलंबित: मुख्यमंत्री 
बॉर्डर पर होने वाली शराब व पशु तस्करी पर लगाई जाए लगाम
 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नेपाल बॉर्डर पर होने वाली शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जाये। कहीं भी जहरीली व मिलावट वाली शराब बिल्कुल भी नहीं बिकनी चाहिए। लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आबकारी विभाग निरंतर कार्रवाई करता रहे। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी जनपद के आरटीओ कार्यालय में घूमने वाले दलालों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जाए। गैर कानूनी काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 
 
25 से 27 तक तीन दिवसीय मेले में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का किया जाए प्रचार-प्रसार
मुख्यमंत्री जी ने वर्तमान प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 25 से 27 मार्च तक सभी जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाए जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां व विकास योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाये। महाकुंभ के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाए विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाए तथा केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं परियोजनाओं कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए सभी विभागों द्वारा जनपद स्तर पर प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान किया जाए।
 
मेले में लाभार्थी पारक योजनाओं यथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वृद्धावस्था पेंशन निराश्रित महिला पेंशन पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना पीएम अजय प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  टूल किट योजना दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल उपकरण आदि  का वितरण प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मुख्यमंत्री अप्रेंटिस योजना आदि से आच्छादित पात्र लाभार्थियों  को योजनाओं का लाभ दिया जाए जनपद स्तरीय बैंकर्स कमेटी के साथ समन्वय स्थापित करने में मेलों का आयोजन रोजगार एवं सेवायोजन निदेशालय के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया जाए।
 
मेले में प्रतिदिन सांयकाल  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें स्थानीय कलाकारों को वरीयता प्रदान की जाये। उन्होंने  पुलिस विभाग से कहा कि सभी शहर के सभी ई रिक्शा चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाये। किसी भी नाबालिक को ई रिक्शा चलाने की अनुमति न दी जाए यदि कोई नाबालिक ई रिक्शा चलाता है तो कठोर कार्रवाई की जाए।माननीय  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नेपाल से हमारे सनातन संबंध है। यदि कोई नेपाल का नागरिक छोटी मोटी खरीदारी करने आता  है तो उसमे कोई भी व्यवधान ना डाला जाए परंतु बड़े स्तर पर की खरीदारी करता है तो उस पर रोक लगाई जाये।माननीय  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मंडल के सभी सड़क ठीक हो। जर्जर व झूलते तारों को बदला जाए।
 
पेयजल व सीवर की समस्या को समाप्त किया जाए।  मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या को गम्भीरता से सुना जाए। जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए जिससे प्रत्येक नागरिक को न्याय मिल सके। तहसील व थाने से जुड़ी समस्या को जड़ से खत्म किया जाए। सभी वन टांगिया गांव को राजस्व गांव की श्रेणी में लाया जाए जिससे कि वहां पर भी निरंतर विकास हो सके। आकांक्षात्मक ब्लॉकों में विकास कार्यों में तेजी लाकर अकांक्षात्मक ब्लॉक को विकसित किया जाये।  
 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिला मुख्यालय से जुड़ी नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाए। पेयजल, जल भराव एवं सीवर आदि की समस्या को दूर किया जाए। सभी जनपदों के डीआईओएस व बीएसए स्कूली शिक्षा को ठीक करें। स्कूल से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ संबंधित को दिलवाएं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद में गो तस्करी लव जिहाद जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। कानून व्यवस्था को न बिगड़ने दिया जाए। सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए। त्योहारों में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या को समाप्त किया जाए। अवैध स्टैंडों को हटाया जाए। खनन, वन व भू माफिया पर कठोर कार्रवाई की जाए।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel