ठेकेदार के दरवाजे खड़ी सरिया लदी ट्रेक्टर ट्रॉली टोचन कर ले गए चोर

सीसीटीवी कैमरे में घटना क़ैद ,पांच कुंतल सरिया हुईं चोरी 

ठेकेदार के दरवाजे खड़ी सरिया लदी ट्रेक्टर ट्रॉली टोचन कर ले गए चोर

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के पूरे मौहारी मजरे आलमपुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोर दरवाजे खड़ी सरिया लदी ट्रॉली ट्रैक्टर में टोचन कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। गांव निवासी उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह ठेकेदारी करते हैं। सातनपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत टंकी के निर्माण का काम चल रहा है। रोज की तरह  उनकी ट्रॉली दरवाजे के बगल में खड़ी थी। ट्रॉली में पांच कुंटल सरिया लदी हुई थी। जिसकी कीमत करीब तीस हजार रुपए है।
 
मंगलवार की रात करीब 1:30 अज्ञात चोर कानपुर की तरफ से आए और ट्राली को टोचन कर भाग गए। उन्हें दूसरे दिन बुधवार की रात को घटना की जानकारी हुई।  चोरों की यह करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उनका करीब पौने दो लाख रुपए का नुकसान हुआ। उन्होंने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel