ग्राम प्रधान अजय गुप्ता अपने पुत्र को मनरेगा मजदूर बनाकर सरकारी धन पर डाल रहे डाका

- कप्तानगंज ब्लाक में माने जाने वाले ईमानदारी टी ए / जे ई ज्ञानेन्द्र पाण्डेय की भूमिका संदिग्ध- सचिव पंकज सिंह भी ग्राम प्रधान अजय गुप्ता के भ्रष्टाचार के नैया की बने खेवनहार

ग्राम प्रधान अजय गुप्ता अपने पुत्र को मनरेगा मजदूर बनाकर सरकारी धन पर डाल रहे डाका

- ग्राम पंचायत मरवटिया तिवारी मे जारी मस्टर रोल की जांच कर होगी कार्यवाही - प्रवीण कुमार बीडीओ

 बस्ती। बस्ती जिले में ग्राम प्रधान अजय गुप्ता अपने पुत्र अभिषेक गुप्ता को मनरेगा मजदूरों के स्थान पर खड़ा करके मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी महिला मेट गंगोत्री लगा रही है । मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाकर महिला मेट गंगोत्री ग्राम पंचायत मरवटिया में भ्रष्टाचार को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं और मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा कर वाह वाही लूट रही है ।
 
आप को बता दे कि विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मरवटिया तिवारी में पटरी सफाई के नाम पर मनरेगा कार्य हेतु आनलाइन मस्टर रोल जारी किया गया है जिसमें बिना कार्य कराये महिला मेट गंगोत्री ग्राम प्रधान अजय गुप्ता , सचिव पंकज सिंह एवं टी ए / जे ई ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के सहयोग से मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा मजदूरों के पेट पर लात मार रही है और सरकारी धन का बंदरबांट करने में जुटी है । 
 
सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत मरवटिया तिवारी में वर्तमान समय में न तो कोई मनरेगा कार्य चल रहा है और न ही कोई मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं मात्र सचिव पंकज सिंह एवं टी ए ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के मिलीभगत से ग्राम प्रधान अजय गुप्ता कागजों में विकास कार्यों को करा रहे हैं । ग्राम प्रधान के द्वारा मनरेगा फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ जब ग्राम प्रधान अजय गुप्ता अपने पुत्र अभिषेक गुप्ता की फोटो आनलाइन जारी मस्टर रोल पर अपलोड मिला । प्रधान पुत्र अभिषेक प्रधान प्रतिनिधि भी है जो ग्राम पंचायत मरवटिया से लेकर विकास खण्ड कप्तानगंज तक के कार्यों को देखते है ।
 
प्रधान पुत्र का फोटो आनलाइन जारी मस्टर रोल पर अपलोड होना ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा संकेतक है जो जांच का विषय बना हुआ है । ग्राम प्रधान के कारनामों की चर्चा ब्लाक से लेकर जिले तक चल रही है और स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर खेल हो रहा है । ब्लाक कप्तानगंज में ईमानदार एवं कर्मठ , परिश्रमी टी ए / जेई ज्ञानेन्द्र पाण्डेय की भूमिका संदिग्ध है और सचिव पंकज सिंह भी भ्रष्टाचार को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
 
इस सम्बंध में फोन के माध्यम से ग्राम प्रधान अजय गुप्ता , सचिव पंकज व टी ए ज्ञानेन्द्र पाण्डेय से जानकारी लेना चाहा तो ग्राम प्रधान एवं सचिव ने फोन रिसीव नहीं किया लेकिन टी ए ने फोन रिसीव किया और कहा कि चलिए ठीक है । उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel