जीरो पावर्टी स्कीम में सर्वेयर सरकार की गाइडलाइंस का कर रहे उलंघन अपात्र को पात्र बनाने का चल रहा है खेल
विकास खण्ड कोन में भारी अनियमितता

राजन जायसवाल (संवाददाता)
रॉबर्टसगंज /सोनभद्र-
प्रदेश की योगी सरकार ग्रहहीन, गरीब, मजदूर, भूमिहीन, नागरिकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है योगी का संकल्प गरीबी मुक्त हो उत्तर प्रदेश यह संकल्प भले ही प्रदेश भर में सार्थक हो पर जनपद सोनभद्र के ब्लॉक कोन क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में धराशाई होता नजर आ रहा है।
सर्वेयरों की मनमानी कहे या पंचायत प्रधान का रुतबा जीरो पावर्टी स्कीम के पहले चरण का कार्य ब्लाक में लगभग पूर्ण हो चुका है। ब्लाक कोन क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों से 25-25 नागरिकों को चिन्हित किया गया है। जिसमें 50 प्रतिशत ऐसे लोगों को चिन्हित करने का मामला प्रकाश में आया है।
वह या तो प्रधान के चहेते हैं या फिर सर्वेयर के करीबी।ग्रहहीन, भूमिहीन, गरीब मजदूर, परिवार सरकार की महत्वाकांक्षीयोजना से अभी भी वंचित किए नजर आ रहे हैं। ज़ीरो पावर्टी स्कीम में चिन्हित लाभार्थियों की पोर्टल पर अपलोड सूची की धरातल पर समीक्षा करने के उपरांत प्रकाश में आया है कि सरकार की जीरो पावर्टी स्कीम की गाइडलाइंस की जमकर सर्वेयरों ने धज्जियां उड़ाई है और प्रथम चरण में ही मनमानी करतें हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में शामिल कराकर अपने सगे-संबंधियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
अधिकतर पंचायतों में यही हाल हैं। जहां योजना के पात्र लोगों कोदरकिनार कर सर्वेयरों ने प्रधानो को खुश करने के लिए उनकी मनमर्जी के से लोगों को जीरो पावर्टी स्कीम मे शामिल कर दिया हैं।
देखने बाली बात यह होगी कि प्रशासन सर्वेयर और प्रधान के रुतबा के सामने नतमस्तक होंगा या फिर ग्रहहीन, भूमिहीन, मजदूर, गरीब परिवार को जीरो पावर्टी स्कीम मेंकराने के लिए धरातल पर जांच कमेटी गठित करके प्रदेश के मुखिया योगी जी के संकल्प गरीबी मुक्त उत्तर प्रदेश को साकार करने में योगदान देगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
4.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List