व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका- हरिओम पांडे

संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा यही खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देश का नाम रोशन करेंगे

व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका- हरिओम पांडे

अम्बेडकरनगर।

 

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अयोध्या और फैजाबाद डा हरिओम पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा खेल एक ऐसी विधा जो खिलाड़ी का सर्वांगीण विकास करती है खेल से ज्यादा महत्वपूर्ण खेल भावना होती है

यही खेल भावना खिलाड़ियों को आगे बढ़ाती है। आज आयोजित खेल के विशिष्ट अतिथि परियोजना निदेशक अनिल सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा यही खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देश का नाम रोशन करेंगे कार्यक्रम आयोजक जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम संयोजक सचिव जिला ओलिंपिक संघ डा हनुमान प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया।

IMG-20250321-WA0968

     प्रतियोगिता का पहला मैच अयोध्या एवं अम्बेडकरनगर के बीच खेला गया जिसमें अयोध्या ने 17-06 के अन्तर से अम्बेडकरनगर को पराजित किया। दूसरा मैच गोरखपुर एवं अमेठी के बीच खेला गया जिसमें  गोरखपुर ने 14-07 के अन्तर से अमेठी को पराजित किया। उसके बाद लखनऊ ने प्रयागराज को 18-13, वाराणसी ने अयोध्या को 20-8, अमेठी ने अम्बेडकरनगर को 15-05 के अन्तर से पराजित किया। फिर बस्ती एवं प्रयागराज 14-14 के स्कोर से बराबरी पर रहा। फिर वाराणसी ने अमेठी को 13-09, मऊ ने प्रयागराज को 13-12 के कड़े अन्तर से पराजित किया। उसके बाद गोरखपुर ने अयोध्या को 16-09 के अन्तर से पराजित किया। 

निर्णायक के रूप में इनकी रही मौजूदगी

 अमित कुमार पाण्डेय चन्दौली, सूर्यभान वाराणसी, मनोज कुमार यादव भदोही, उज्जवल सोनकर वाराणसी, विमलेश ध्रुव संत कबीरनगर, पंकज यादव अयोध्या, नवनीत सिंह वाराणसी, परसुमान मोरादाबाद, दीपक अयोध्या, सचिन अयोध्या, वीरबल शर्मा वाराणसी, विकास सोनकर शामिल है। 
      इस अवसर पर आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सुमेधा यादव, अदनान अहमद, देशपाल सिंह, अभिषेक उपाध्याय एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
     उसके बाद क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या ने बताया कि बाकी बचे हुए लीग के मैच कल दिनांक 22-03-2025 को खेले जायेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel