बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार दिये जाये जिससे वह देश व समाज का नाम रोशन करें-जिलाधिकारी 

बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार दिये जाये जिससे वह देश व समाज का नाम रोशन करें-जिलाधिकारी 

प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्री प्राइमरी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम, निपुण सम्मान समारोह एवं पीएम श्री विद्यालयों कार्यशाला का आयोजन तुलसीसदन (हादीहाल) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। सरस्वती वंदना गीत कंपोजिट विद्यालय संडीला गौरा की बच्चियों द्वारा किया गया।स्वागत गीत प्राथमिक विद्यालय शंकर दयाल रोड नगर क्षेत्र के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ज्ञान हमें मुक्ति की तरफ ले जाता है, हमारी समस्त सामाजिक, आर्थिक, सामाजिक संरचना ज्ञान के आधार पर टिकी रही है। उन्होने कहा कि विद्या हमें विनम्रता प्रदान करती है, विनम्रता से योग्यता आती है, योग्यता से धन प्राप्त होता है, धन का उपयोग अच्छे और धार्मिक कार्यों में करने से धर्म की प्राप्ति होती है और धर्म (सत्य, न्याय, और अच्छे कर्म) से वास्तविक सुख प्राप्त होता है। उन्होने कहा कि जिस व्यक्ति में श्रद्धा का भाव होता है वही ज्ञान प्राप्त करता है।
 
शिक्षा का वास्तविक उद्वेश्य अच्छा संस्कारी मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण नागरिक बनना है। उन्होने कहा कि हमारे समाज में गुरूओं का स्थान अग्रणी रहा है और माता-पिता के साथ-साथ अगर कोई रिश्ता सबसे महत्वपूर्ण होता है।बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार दिया जाय जिससे वह आगे बढ़ सके और देश व समाज का नाम रोशन कर सके।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निपुण हुए विद्यालयों का प्रतिनिधित्व कर रहे चिन्हित बच्चों और अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
 
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह द्वारा हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के उद्देश्य और बच्चे के विकास में समुदाय की भूमिका पर चर्चा की गई एवं आये हुये अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कुल 1490 में से निपुण हुए 960 स्कूलों में से संबंधित ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा चिन्हित उत्कृष्ट शिक्षक व निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन एसआरजी चंद्रजीत यादव और आशुतोष निर्मल ने किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel