शीतला अष्टमी पर भुइया देवी मंदिर में ग्रामीणों ने की स्वस्थ्य रखने की कामना 

मोहनलालगंज क्षेत्र मे सिसेंडी के गांव इमलिया खेड़ा में स्थित प्राचीन मंदिर भुइयां देवी में हुई विधि विधान से पूजा ,लगाया गया मेला  ।

शीतला अष्टमी पर भुइया देवी मंदिर में ग्रामीणों ने की स्वस्थ्य रखने की कामना 

..... समाजसेवी राजेश जायसवाल (राजू ) प्राचीन मंदिर भुइयां देवी मंदिर प्रांगण में विधि विधान से की पूजा अर्चना।

विनीत कुमार मिश्रा 
(जिला संवाददाता)
 
लखनऊ 
 
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी गांव के मजरा इमलिया खेड़ा में स्थित शीतला अष्टमी के अवसर पर सैकड़ो वर्ष पुराने भुइयादेवी मंदिर पर पूजा अर्चना ग्रामीणों द्वारा की गई ।
 
शीतला अष्टमी के दिन धर्म ग्रंथों के अनुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन माता शीतला की पूजा करने का विधान है। इस व्रत में एक दिन पूर्व बनाया हुआ भोजन ग्रहण किया जाता है l
 
 प्रचलित मान्यताओं के अनुसार शीतला अष्टमी का यह व्रत करने से शीतला माता प्रसन्न होती हैं तथा जो यह व्रत करता है उसके परिवार में दाह ज्वर, पीत ज्वर, दुर्गंध युक्त फोड़े, नेत्र के समस्त रोग तथा ठंड के कारण होने वाले रोग नहीं होते। शीतला देवी के स्वरूप का शीतला स्तोत्र में वर्णन भी किया गया है ।
मोहनलालगंज क्षेत्र मे सिसेंडी के गांव इमलिया खेड़ा में स्थित प्राचीन मंदिर भुइयां देवी में हुई विधि विधान से पूजा ,लगाया गया मेला  ।
 
सिसेंडी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र की माताएं और बहनें शीतला अष्टमी के दिन विधि विधान से भुइयां देवी माता मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना करती हैं, इस अवसर पर गांव में मेला लगाया जाता है और मेले में सभी ग्रामीण आपस में मिलकर फाग का आयोजन करते हैं इससे ग्राम वासियों में आपसी भाई चारे का संदेश जाता है ।
 
इस अवसर पर समाजसेवी राजेश जायसवाल (राजू), बहादुर सिंह दिलीप मिश्रा , अमित दीक्षित ,राजेश लोधी , सुंदर लोधी , किशन, छोटन मिश्रा ,रामेश्वर , गणेश बाथम, सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने फाग के गीतों का आनंद लिया और साथ ही भुइयादेवी माता रानी से गांव को स्वस्थ्य ,निरोग रखने की समस्त ग्रामीणों ने कामना की है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel