ग्राम पंचायत बड़ागांव के भ्रष्ट कोटेदार की मनमानी से कार्डधारक परेशान
घटतौली का विरोध करने पर कार्डधारकों के साथ होती है अभद्रता व मारपीट.....!!!
On

लखीमपुर खीरी। जनपद की विकास खंड नकहा की ग्राम पंचायत बड़ागांव में सरकारी राशन वितरण प्रणाली पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। बड़ागांव ग्राम पंचायत के भ्रष्ट कोटेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गांव के कार्डधारकों का आरोप है कि कोटेदार राशन वितरण में जमकर घटतौली करता है, अगर कोई कार्डधारक घटतौली का विरोध करता है तो दबंग कोटेदार कार्डधारक के साथ अभद्रता करने के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। भ्रष्ट कोटेदार के इस रवैए के गांव के सैकड़ों कार्डधारक परेशान हैं।
जानकारी के मुताबिक नकहा विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव में रेखा चौरसिया नाम की महिला कोटेदार है। सरकारी राशन की इस दुकान को कोटेदार रेखा चौरसिया के पति छोटे लाल चलाते हैं। आरोप है कि कोटेदार का पति छोटे लाल चौरसिया राशन वितरण करने में घटतौली कर अपनी मनमानी करता है। अगर कोई कार्डधारक घटतौली को लेकर कोटेदार का विरोध करता है, तो कोटेदार रेखा चौरसिया का पति छोटे लाल चौरसिया कार्डधारक के साथ अभद्रता करने के साथ मारपीट भी कर देता है।
बड़ागांव ग्राम पंचायत की इस दुकान पर आये दिन घटतौली को लेकर विवाद होता रहता है। लेकिन कोटेदार की दबंगई के सामने गरीब कार्डधारक की एक नहीं चलती। गरीब कार्डधारक अपने परिवार का पेट भरने के लिए कोटेदार के हर ज़ुल्म को सहने को विवश हो रहा है।
बड़ागांव ग्राम पंचायत में कोटेदार द्वारा घटतौली व अभद्रता को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन विभाग के अफसरों ने कार्डधारकों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते कोटेदार के हौसले और बुलंद हो गये है। गांव की ही एक महिला कार्डधारक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें प्रति यूनिट 5 किलो राशन की जगह महज 4 किलो राशन दिया जाता है, अगर हम घटतौली को लेकर शिकायत करते हैं तो कोटेदार गाली गलौज करते हुए कहते हैं कि फ्री के राशन में नखरे मत करो, नहीं तो तुम्हारा राशनकार्ड निरस्त करा दूंगा, फिर जो थोडा बहुत मिलता है, उसको भी तरस जाओगे।
एक अन्य कार्डधारक ने बताया कि कोटेदार छोटे लाल चौरसिया सरेआम कार्डधारकों को कहता है कि राशन उठान करने में गोदाम प्रभारी से लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर समेत सभी अफसरों को हर महीने चढावा चढाना पड़ता है, तब जाकर राशन आ पाता है, अगर थोडी बहुत घटतौली नहीं करूंगा, तो मेरा परिवार कैसे चलेगा। फिलहाल बड़ागांव ग्राम पंचायत के भ्रष्ट कोटेदार द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की उड़ाई जा रही है, जबकि विभाग के अफसर व भ्रष्ट कोटेदार बंदरबांट कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं। गांव के गरीब कार्डधारकों ने मांग की है कि भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाये, जिससे गरीब कार्डधारकों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले पूरा राशन मिल सके। अब देखना यह है कि जिले के आलाधिकारी बड़ागांव ग्राम पंचायत के भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं ?
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2025 14:49:37
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List