विकसित भारत के निर्माण में शिक्षित युवा मतदाताओं की  भूमिका महत्वपूर्ण 

विकसित भारत के निर्माण में शिक्षित युवा मतदाताओं की  भूमिका महत्वपूर्ण 

प्रतापगढ़। हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय लालगंज प्रतापगढ़ में आयोजित विकसित 'भारत युवा सांसद 2025' कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतापगढ़ जनपद के 90 छात्रों ने प्रतिभा करते हुए 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी प्रतिभागियों ने संपूर्ण देश में प्रत्येक स्तर के चुनाव एक साथ कराए जाने के समर्थन में अपने तर्क प्रस्तुत किया तथा वर्तमान निर्वाचन प्रणाली के दुष्परिणामों पर राय व्यक्त किए। 10 प्रतिभागियों में कौशिकी सिंह को प्रथम, आदर्श पाण्डेय को द्वितीय एवं आकांक्षा सुल्तानपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
 
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विषय को प्रतिभागियों के समक्ष स्पष्ट करते हुए युवाओं से देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी  तक पहुंचाने हेतु उनके पूर्ण समर्थन का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि शिक्षित युवा ही विकसित भारत का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। इसलिए भारत की युवा वर्ग को अपनी जिम्मेदारी का निर्माण पूर्ण समर्पण भाव से करना होगा। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में सर्वश्री आरबी सिंह प्रो.किरण मिश्रा प्रो. विजय कुमार मिश्रा प्रो. पीयूष कांत शर्मा एवं डॉ. अनीता पांडे ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
 
इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ राजकुमार पांडे इंजी० जितेंद्र त्रिपाठी प्रो. राजेंद्र प्रसाद मिश्र. प्रो.ऋचा कुमार सुकुमार डॉ सीमा त्रिपाठी डॉ निशांत पांडे डॉ वाचस्पति मिश्र डॉ संतोष मिश्रा डॉ श्याम नारायण त्रिपाठी डॉ शिव कुमार यादव डॉसत्यम तिवारी एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में नेहरू हुआ केंद्र के एपीए विनय कुमार मिश्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संपूर्ण कार्यक्रम डॉ.फणींद्र नारायण मिश्र, जिला नोडल अधिकारी एनएसएस प्रतापगढ़ के निर्देशन में संपन्न हुआ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel