अनियंत्रित टैक्टर ट्रॉली से नीचे गिरे चालक की मौत
On

बघौली/हरदोई थाना क्षेत्र बघौली के ग्राम मरेउरा निवासी मुकेश (33) पुत्र रजऊ बघौली चौराहा पर स्थित रमाकांत की सरिया सीमेंट मौरंग की प्रतिष्ठान पर ट्रैक्टर चालक का कार्य करते थे। मंगलवार की सुबह यह सरिया सीमेंट की दुकान से टैक्टर ट्रॉली से सामग्री एक गांव को गए थे। गांव में समान उतार कर बघौली चौराहा को आते समय दोपहर में ग्राम गदनपुर कुंईया मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में चला गया, इसी दौरान चालक मुकेश किसी प्रकार से टैक्टर के नीचे गिर गए।
इनके ऊपर से ट्रैक्टर और ट्राली निकलने से यह बुरी तरह से घायल हो गए, इनके साथी लेबर इनको छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आनन फानन में इमरजेंसी वाहन से घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो मासूम बच्चे हैं। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था।
मृतक ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से परिवार के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। वही मृतक की पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उक्त मामले को लेकर थाना अध्यक्ष बघौली ने बघौली पुलिस मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस वाहन से घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है, अभी तक मेरे पास इतनी ही जानकारी हैं। वहीं शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा

Comment List