सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के नीति पर आठ वर्ष पूर्ण होने के उत्तर प्रदेश विकास के मार्ग पर अग्रसर है मंत्री आशीष पटेल
On
.jpg)
बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के नीति पर आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यू.पी. भारत का ग्रोथ इंजन की थीम आधारित जनपद मुख्यालय पं. दीनदयाल अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में 25 मार्च 2025 को त्रिदिवसीय दिव्य व भव्य मेले का शुभारम्भ मा. कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले/जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने विधायक हर्रैया अजय सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सहित जनप्रतिनिधियों के साथ किया।
जिसमें केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं कार्यो पर आधारित विकास प्रदर्शनी, विकास पुस्तिका का विमोचन, थीम आधारित विचारगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आठ वर्ष उपलब्धि विशेष एवं महाकुम्भ प्रयागराज 2025 लघु फिल्म का प्रदर्शन, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों को आच्छादित किया गया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि यहॉ पर उपस्थित माता, बहनों का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅ। उन्होने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से उत्तर प्रदेश सरकार बच्चियों को स्कूटी देने की योजना लागू करेंगी। उन्होने यह भी कहा कि उद्यमी योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को 05 लाख रूपये के ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि पहले लोगों को खेती बेचकर इलाज कराना पड़ता था, आयुष्मान कार्ड योजनान्तर्गत 05 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार योजनाओं को बनाती है, उसके लिए धन भी भेजती है। अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि लाभपरक योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलें।
इस अवसर पर उन्होने इन्वेसमेण्ट यू.पी. के अन्तर्गत मनोज कसौधन को 41 करोड़ का लोन एथेनाल निर्माण के लिए दिया। सीएम युवा उद्यमी अन्तर्गत श्रीमती रीना श्रीवास्तव को 05 लाख का ऋण दिया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत दो व्यक्तियों को टूलकिट दिया एवं 05 लोगो को टेबलेट वितरण किया गया। ग्राम्य विकास गौवंश संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य में बीडीओ परसरामपुर को प्रशस्ति पत्र दिया गया। 05 व्यक्तियों को ट्राईसाइकिल वितरित किया गया। कस्टम हायरिंग के अन्तर्गत राकेश बहादुर सिंह को टैªक्टर की चॉभी दी गयी। इस अवसर पर उन्होने प्रयागराज से आये महाकुम्भ के पावन जल को जनसामान्य में वितरित किया।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार बनी है, तबसे निरन्तर विकास हो रहा है। होली व जुमा का त्यौहार एक साथ था, दोनों त्यौहारों को अच्छे तरीके से मनाया गया। उन्होने कहा कि सरकार के नेतृत्व में पुलिस भर्ती पारदर्शी तरीके से किया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा, यह एक पूनीत कार्य है।
विधायक अजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने सेवा, सुरक्षा व सुशासन पर कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित हो रहा है। इस थीम से लोगो में जागरूकता आयेंगी। उ0प्र0 सरकार के नेतृत्व में सरकारी नौकरी लोगो को पारदर्शी तरीके से मिल रही है। गन्ना मूल्य भुगतान भी लोगों का कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से करना चाहिए। इस अवसर पर मा. मंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगी प्रदर्शनी का फीता काटकर उदधाटन किया। जिसमें प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण पर आधारित सबका साथ, सबका विकास चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।इस अवसर पर उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, व्यवसायिक शिक्षा, दुग्ध विकास, मत्स्य, विद्युत, स्वास्थ्य, गन्ना, रेशम, वन, पशुपालन, उद्यान, कृषि, बाल विकास एवं पुष्टाहार, जिला ग्र्राम्य विकास अभिकरण, ग्राम्य विकास स्वतः रोजगार, जिला प्रोबेशन, समाज कलयाण, पंचायती राज, यातायात पुलिस, पुलिस विभाग, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो.नि., बेसिक शिक्षा, जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद, जिला नगरीय विकास अभिकरण विभागों के लगे प्रदर्शनी/स्टाल का मा. मंत्री ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्नद, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजीत सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी, डीपीआरओ रतन कुमार, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र, बीएसए अनूप तिवारी, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, झिनकान चौधरी, राजमणि पटेल, संजय सिंह पगार, रामनयन पटेल सहित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनधिगण उपस्थित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List