मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोग परेशान, बीमारियों का बढ़ा खतरा
ग्राम पंचायत और नगर दवाओं की नही करा रही है फाकिंग
On

खेतासराय(जौनपुर)- शाहगंज तहसील के ग्राम पंचायतों, नगर पंचायत व पालिका परिषद में मार्च के तीसरे सप्ताह में मच्छरों के आतंक से रात की नींद हराम हो गई है । जिम्मेदार कागज़ों की फ़ाइल दुरुस्त करने में व्यस्त है । मच्छरों की उपज से जानलेवा डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की मरीजों के फेहरिस्त बढ़ाने में सहायक होती है । इनकी वृद्धि इस कदर है कि दिन के उजाले में भी दस्तक दे रहे है ।
मच्छरों से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है । इनकी वजह से कई गम्भीर बीमारी फ़ैलने का कारण बन रहा है । विकास खण्ड सोंधी, नगर पंचायत खेतासराय व पालिका परिषद शाहगंज मच्छरों की इस भयंकर आतंक से लापरवाह बना हुआ है । ग्रामीणों का कहना कि समय समय पर यदि जिम्मेदार दवा का छिड़काव कराए तो इस पर क़ाबू पाया जा सकता है ।
वही जिला प्रशासन की तरफ़ से अधिकारियों को जब आदेश जारी होता है तो नगर पंचायतों में एंटी लारवा या फाकिंग कराई जाती है । फ़िर जिम्मेदार भी इतिश्री लेकर गहरी निद्रा में चले जाते है जिससे मच्छरों के हालत बेक़ाबू हो जा रहे है ।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इस समस्या पर गम्भीरता नही दिखाई तो मच्छरों के प्रकोप बढ़ने के साथ स्वास्थ्य संकट भी गहरा सकता है ।
नगर पालिका और पंचायत दवाओं का छिड़काव करें : एसडीएम
खेतासराय(जौनपुर) मौसम के अचानक करवट व मानसून से मच्छरों की संख्या में इजाफ़ा हो गया है । नगर पंचायत में यदा कदा दवा का छिड़काव हो भी जाता है लेकिन ग्राम पंचायतों में स्तिथि भयानक है । इस बाबत एसडीम शाहगंज राजेश चौरसिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पूरे तहसील क्षेत्र, नगर पंचायत व पालिका परिषद को दवा का छिड़काव कराने के लिए जिम्मेदारो की हिदायत दी गई है । इस मे स्थिलता कतई बर्दाश्त नही की जाएगी ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा

Comment List