इंडिया कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में ऊर्जान्चल टाइगर्स को हरा अनपरा लायंस बनी चैंपियन
क्रिकेट खिलाड़ियों में भारी उत्साह

क्रिकेट जगत खबर
अजयंत सिंह (संवाददाता)
अनपरा /सोनभद्र -
स्व.श्री बाबू लाल वर्मा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता इंडिया कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में अनपरा लायंस ने ऊर्जान्चल टाइगर्स को 8 विकट से हराकर चैंपियन बनी । ऊर्जान्चल टाइगर्स ने 45.1 ओवरों में 180 रनों पर सिमट गई, जिसमें निखिल ने 60, यूनुस ने 24 रन बनाए, अनपरा लायंस के तरफ से राजवीर ने 4, उत्कर्ष ने 2 विकेट लिए जवाब में अनपरा लायंस ने 20.5 ओवरों में 2 विकेट पर लक्ष्य को पा लिया।
जिसमें अंशु ने 85 गेंदों पर 135 रनों की नाबाद पारी खेली, देवांश ने 12, सनी ने 11 नाबाद बनाये, विशाल ने 1 विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से अनपरा लायंस के अंशु एवं उत्कर्ष त्रिपाठी को दिया गया । इंडिया कप का मैन ऑफ द सीरीज अनपरा लायंस के अंशु चौरसिया को दिया गया ।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अंशु चौरसिया, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ऊर्जान्चल टाइगर्स के विशाल कुमार, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक हर्षित यादव, सर्वश्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी उत्कर्ष यादव को दिया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि शशि चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि संजय उपाध्याय,अजय उपाध्याय, हेमन्त उपाध्याय, मानवेन्द्र चतुर्वेदी, अजय मौर्या, रमेश यादव,मदन,जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List