इंडिया कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में ऊर्जान्चल टाइगर्स को हरा अनपरा लायंस बनी चैंपियन

क्रिकेट खिलाड़ियों में भारी उत्साह

इंडिया कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में ऊर्जान्चल टाइगर्स को हरा अनपरा लायंस बनी चैंपियन

क्रिकेट जगत खबर

अजयंत सिंह (संवाददाता) 

अनपरा /सोनभद्र -

स्व.श्री बाबू लाल वर्मा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता इंडिया कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में अनपरा लायंस ने ऊर्जान्चल टाइगर्स को 8 विकट से हराकर चैंपियन बनी । ऊर्जान्चल टाइगर्स ने 45.1 ओवरों में 180 रनों पर सिमट गई, जिसमें निखिल ने 60, यूनुस ने 24 रन बनाए, अनपरा लायंस के तरफ से राजवीर ने 4, उत्कर्ष ने 2 विकेट लिए जवाब में अनपरा लायंस ने 20.5 ओवरों में 2 विकेट पर लक्ष्य को पा लिया।

जिसमें अंशु ने 85 गेंदों पर 135 रनों की नाबाद पारी खेली, देवांश ने 12, सनी ने 11 नाबाद बनाये, विशाल ने 1 विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से अनपरा लायंस के अंशु एवं उत्कर्ष त्रिपाठी को दिया गया । इंडिया कप का मैन ऑफ द सीरीज अनपरा लायंस के अंशु चौरसिया को दिया गया ।

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अंशु चौरसिया, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ऊर्जान्चल टाइगर्स के विशाल कुमार, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक हर्षित यादव, सर्वश्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी उत्कर्ष यादव को दिया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि शशि चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि संजय उपाध्याय,अजय उपाध्याय, हेमन्त उपाध्याय, मानवेन्द्र चतुर्वेदी, अजय मौर्या, रमेश यादव,मदन,जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel