कीचड़ भरे रास्ते पर होकर जाना पड़ा अलविदा की नमाज पढ़ने।

सफाई न होने से नालियों का पानी रास्ते रास्तों पर भरा।

कीचड़ भरे रास्ते पर होकर जाना पड़ा अलविदा की नमाज पढ़ने।

आये दिन भर जाता है गंदा पानी, राहगीरों और कस्बावासियों को परेशानी।

बिसवां (सीतापुर)। काफी समय से ग्राम पंचायत जहांगीराबाद में कस्बे के दक्षिणी किनारे पर नालियों की सफाई न होने से घरों की नालियों से निकलने वाला गंदा पानी रास्तों पर भर गया है जिससे उसमें होकर निकलना लोगों की मजबूरी हो गई है। आज शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज थी लोगों को इसी गंदे पानी में होकर जुमा अलविदा की नमाज पढ़ने जाना पड़ा जिसमें उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस मोहल्ले के लिए यह परेशानी आम हो गई है। ग्राम पंचायत का कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जबकि साफ सफाई पर लाखों रुपयों का खर्च हो रहा है। हकीकत यह है कि नालियों का गंदा पानी निकास न होने से घरों के सामने मुख्य रास्तों पर भरा हुआ है जिसमें होकर निकलना आम लोगों की मजबूरी बन गयी है।

जहांगीराबाद कस्बे के बीचोंबीच स्थित शिव मंदिर से एक खड़ञ्जा रास्ता कस्बे से बाहर दक्षिण की ओर मतान और हुजेफा के घरों के सामने तक गया है। नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी रास्तों पर भर गया है। मुहल्ले वालों ने बताया कि इस बारे में दर्जनों बार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से लेकर पंचायत सचिव तक कई बार शिकायतें की गयीं लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं कराया जबकि यह रास्ता गांव का दिन रात चलने वाला बाईपास रास्ता कहा जाता है।

इस रास्ते पर दिन रात सैकड़ों लोगों का आवागमन भी रहता है। पहले नालियों का पानी नाले में होकर रबीअहमद की फैक्ट्री के पीछे तक जाता है लेकिन गांव से बाहर आगे नाला की पटाई हो जाने से पानी की निकासी बंद हो गई है जिसे साफ कराये जाने की जरूरत है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुनीर अहमद अंसारी ने बताया कि अभी कुछ ही दिन पूर्व नालियों की साफ सफाई कराई गई थी अगर गंदगी और कीचड़ से नालियां भर गयी हैं तो मजदूरों की व्यवस्था कर जल्द ही फिर से सफाई कराई जायेगी। ग्राम विकास अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग दस दिन पहले ही ग्राम पंचायत में कस्बे की नालियों की सफाई कराई गई थी।अगर पानी की निकास बंद हो गई है तो फिर से सफाई करा दी जायेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel