साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर

बलिया- यूपी के नगरा बिलथरा मार्ग के पडरी मोड़ पर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरा ब्लाक पत्रकार खुर्शीद आलम ने ज़िला संवाददाता सैयद सेराज अहमद को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में कार में सवार दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। आस पास की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पर पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों वाहनों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।
 
बताया जा रहा है कि कर में सवार लोगों का ताल्लुक बिहार के गोपालगंज के उचका थाना से है। जो कैथी के मिथलेश राय के परिवार के सदस्यों के साथ मिर्जापुर के विंध्याचल देवी का दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया जबकि उसमें सवार मिथलेश राय, रिंकी देवी, दिनेश सिंह, 13 वर्षीय युवराज, 17 वर्षीय राजनंदिनी तथा 50 वर्षीय सुगंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel